अयोध्या की खबरें : मिल्कीपुर क्षेत्र में एयरटेल मोबाइल उपभोक्ता परेशान
श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्या (यूपी):
मिल्कीपुर- अयोध्या। सबसे अच्छे मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क कनेक्शन और फास्टेड स्पीड का दिखावा करने वाली सेल्युलर नेटवर्क कंपनी एयरटेल के खराब नेटवर्क ने अपने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। एयरटेल का इंटरनेट व फोन कॉल आए दिन खराब रहता है। जिसकी वजह से स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट की न तो ऑनलाइन स्टडी हो पा रही है और न ही लोगों के काम ही हो पा रहे हैं। लवलेश कुमार, दिनेश, आनन्द कुमार, मनोज कुमार यादव, संजीव सिंह, संदीप कुमार सिंह, कर्मराज, दया राम, राम किशोर, रेखा देवी, रामजीत, राम जी पाल, विकास सिंह, प्रेम प्रकाश, अभिषेक ने बताया कि सबसे अच्छे मोबाइल और ब्रॉडबैंड नेटवर्क कनेक्शन और फास्टेड स्पीड का दिखावा करने वाली सेल्युलर नेटवर्क कंपनी एयरटेल के खराब नेटवर्क ने सभी उपभोक्ताओं को परेशान करके रख दिया है। उनका कहना है कि ब्रॉडबैंड के नाम पर मोटा सब्सक्रिप्शन वसूलने वाली कंपनी अपने ग्राहकों की सर्विस के नाम पर धोखा कर रही है।
हालात यह है कि एयरटेल के चंगुल में एक बार आने वाले ग्राहक अपनी गलती पर पछता रहे हैं और किस्मत को कोश रहे हैं कि क्यों उन्होंने एयरटेल का ब्रॉडबैंड कनेक्शन व सिम ले लिया है। आम दिनों की तरह बृहस्पतिवार की सुबह से ही एयरटेल के ब्रॉडबैंड का व सिम का बैंड बज गया।
जिसकी वजह से सुबह से ही लोग परेशान हो गए, जो एयरटेल के ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर ही आधारित थे उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है। मिल्कीपुर, कुमारगंज, अमानीगंज ,खंडासा, बहादुरगंज, हैरिंग्टनगंज ,रमेश नगर समेत तहसील क्षेत्र के सभी एयरटेल उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोग एक दूसरे से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। बात करने के लिए उन्हें अन्य नेटवर्क का सहारा लेना पड़ रहा है। उपभोक्ता अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करने के लिए कस्टमर केयर को भी फोन लगा रहे हैं वह भी कट जा रहा है। उपभोक्ता अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करने के लिए कस्टमर केयर को भी फोन लगा रहे हैं, लेकिन परेशान उपभोक्ताओं का कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
16 दिसम्बर को पार्टी कार्यालय पर आयोजित होगी बैठक
श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्या (यूपी):
तारुन अयोध्या।समाजवादी पार्टी गोसाईगंज विधान सभा की
आवश्यक बैठक 16 दिसम्बर को तारुन पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गयीं हैं। बैठक में पार्टी विधायक अभय सिंह व लालजी वर्मा रहेंगे मौजूद। उक्त जानकारी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद ने है दी।
पुराने जर्जर मकान के तीसरी मंजिल का छत तोड़ते समय छत ढहा, एक की मौत दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्या (यूपी):
जाना बाजार- अयोध्या।पुराने जर्जर मकान के तीसरी मंजिल का छत तोड़ते समय छत ढह गया। इसके मालवे की चपेट में चार मजदूर आ गए। जिसमें दो मजदूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई तो वही दो मजदूर वही बुरी तरह मलवे में दब गए। जिन्हें आधे घंटे से ज्यादा देर बाद कड़ी मेहनत करके ग्रामीण और पुलिस वालों ने खोज निकाला। जिसमें एक की घटना स्थल पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजवाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया । एक ही परिवार के चारों मजदूर होने के चलते घर में कोहराम मच गया। महिलाएं बच्चे दहाड़े मार मार कर रोने लगी ।घटना के बाद जर्जर मकान की दिवाले में फटी दरारो को देखकर मोहल्लेवासी पूरी तरह भयभीत हैं। मकान मालिक घर छोड़कर फरार होना बताया गया।
घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के मुख्य कस्बा बाजार स्थित अखिलेश कसौधन पुत्र शिव शंकर का है ।जो अपने पुराने जर्जर मकान की दीवाल छत को मजदूर लगाकर 2 दिनों से तोडवा रहा था। बृहस्पतिवार को मजदूर सूर्य बली यादव पुत्र जगन्नाथ 30 वर्ष ,मोहित यादव पुत्र शिवनारायण 19 वर्ष अविवाहित,राम जगत यादव पुत्र रामदीन 55 वर्ष ,शिवनारायण पुत्र रामदीन 35 वर्ष सभी मजदूर एक ही परिवार के ग्राम दहेमा जंगलवा थाना भीटी जनपद अंबेडकर नगर के निवासी हैं। घटना के दिन सुबह मकान मालिक अखिलेश ने दो लोगों को छत तोड़ने के लिए कहा और दो लोगों को ईंट का चट्टा लगाने के लिए। मोहित और राम जगत तीसरी मंजिल की छत तोड़ रहे थे। ।इसी बीच लगभग 12:00 बजे के आसपास छत ढह गया और उसकी चपेट में चारों मजदूर आ गये। किसी तरह से भाग कर ईंट इकट्ठा कर रहे दो मजदूर अपनी जान बचाने में सफल हुए।
और दोनों दबे हुए मजदूरों को आधे घंटे से ज्यादा देर तक कड़ी मेहनत करने के बाद ग्राम वासियों और पुलिस ने खोज निकाला। मलवे से निकाले गए मजदूर राम जगत की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमवा कला ले जाया गया और चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।और अविवाहित मोहित को गंभीर चोटकी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज ले जाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए फार्मासिस्ट एजाज खान ने जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी गीता के अलावा एक 10 वर्षीय पुत्र अंश है। जानकारी होने पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार मार कर रोते रहे। थाना हैदरगंज के पहुचे दरोगा आलोक सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा कराकर भेज दिया। इस मौके पर पुलिस के दरोगा के अलावा कांस्टेबल दीपक यादव, अनुज ,संतोष कुमार , के के यादव ,अजीत के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा के कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है ।किसी की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े
आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रहेगा प्रेम निवास: महंत संजय दास
सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
30 दिसंबर को भगवान श्री राम एयरपोर्ट पर उतरेगा उद्घाटन फ्लाइट:नीतीश कुमार
अवध विवि की एनईपी स्नातक की परीक्षाएं 18 दिसम्बर से
एफिडेविट जमा करने के बाद ही मिलेगा, बिहार में शिक्षकों को वेतन,क्यों?
*शुभी शर्मा बनीं ‘नारी पुष्पा’ की ब्रांड एंबेसडर, नारायण के साथ बढ़ाएंगी आयुर्वेद की पहचान!*
एफसीआई ने खाद्यान्न की गुणवत्ता के आकलन को लाया स्वचालित अनाज विश्लेषक
निर्माता रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और दया शंकर स्टारर फिल्म जया का ट्रेलर आउट
क्या के के पाठक बनेंगें बिहार के नए मुख्य सचिव?