अयोध्या राममंदिर : निधि समर्पण के 80 हजार से अधिक चेक बैंकों में पेंडि‍ंग, करीब 100 करोड़ की है राश‍ि

अयोध्या राममंदिर : निधि समर्पण के 80 हजार से अधिक चेक बैंकों में पेंडि‍ंग, करीब 100

करोड़ की है राश‍ि

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत बैंकों में जमा किए गए चेकों में अभी भी तकरीबन 80 हजार चेक पेंङ्क्षडग हैं। ये चेक अभी तक क्लियर नहीं हो सके हैं। इनकी कुल कीमत तकरीबन सौ करोड़ है। ट्रस्ट डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पेंडि‍ंग चेकों व बैंकिंग व्यवस्था की निगरानी कर रहा है। इसी माध्यम से ट्रस्ट को पेंडिंग चेकों के बारे में पता चला। साथ ही बैंकों को इससे अवगत भी कराया गया है। चेक एसबीआइ, पीएनबी व बॉब में जमा किए गए थे। एक ही बैंक में 50 हजार से अधिक चेक पेंडि‍ंग हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशव्यापी निधि समर्पण अभियान चलाया था, जो गत 29 फरवरी को पूरा हुआ। पर अभी तक इसमें मिले सभी चेक कैश नहीं हो सके। अभियान से ट्रस्ट को अभी तक तीन हजार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि मार्च माह के अंत तक ही प्राप्त धनराशि के बारे में सटीक जानकारी दी जा सकेगी। उधर बाउंस चेकों के दोबारा एकत्रीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लगभग दो हजार चेक खाते में कम बैलेंस के कारण बाउंस हो गये थे। कुल छह हजार से अधिक चेक अलग-अलग कमियों के कारण रिजेक्ट हुए थे।

डिजिटल निगरानी, सौ प्रतिशत पारदर्शी अभियान : ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि पूरे अभियान में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरती गई। अभियान के बाद कूपन, एकत्र धन, बैंक में जमा धनराशि को लेकर देश के सभी जिलों में ऑडिट कराया जा रहा है। बताया कि एक डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किया गया, जिसमें एक साथ दानदाता, बैंक और सेंट्रल ऑफिस जुड़ा था। इन्हें इस तरह से लि‍ंक किया गया कि हम सदैव यह बताने की स्थित में रहें कि देश के किस कोने के किस बैंक में किस नंबर का चेक जमा हुआ है। कितने चेक पेंडि‍ंग हैं। बैंकों को इन पेंडि‍ंग चेकों की स्थिति से अवगत भी कराया गया। उन्होंने बताया कि देश भर से जीवंत संपर्क के लिए दिल्ली में 22 नौजवान बैठे, ये सभी चार्टेड एकाउंटेंट बनने वाले हैं।

 

यह भी पढ़े 

मां की मृत्यु की खबर सुन बेटे की हार्ट अटैक से हुई मौत

सुहागरात पर दूल्हे का सिर फोड़कर प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन

पुलिसकर्मी का बेटा सहित चार बदमाश हथियार व लूट के गाड़ी के साथ धाराएं

सभी चरित्रों के नायक थे भगवान श्री कृष्ण :  आचार्य अमित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!