ब्रह्मलीन हो गये अयोध्या के महंथ श्री 1008 श्री कन्हैयादासजी महाराज
शोक व्यक्त करने वालों का लगा तांता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मातृभूमि व जनकल्याण के लिऐ अपने सर्वस्व जीवन समर्पित करने वाले ,श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखर राष्ट्रवादी,अयोध्या सहित विभिन्न मठों के महंथ श्री 1008 श्री कन्हैयादासजी महाराज बैकुंठधाम चले गये।
विगत 15 दिनो से पटना के महावीर केंसर अस्पताल में उनका ईलाज गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्तसिहजी के प्रयास से महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर चल रहा था । कल शाम से ही बाबा वेंटिलेशन पर मशीन के सहारे थे l बाबा के स्वास्थ्य कि जानकारी आचार्य किशोरकुणाल जी एवं महावीर केंसर अस्पताल के चिकित्सक ले रहे थे। लेकिन शुक्रवार को वे अपने नश्वर शरीर को छोड़कर ब्रहमलीन हो गये।
उनके निधन से साधु समाज से लेकर सामाजिक, राजनीतिक, बुद्धिजीवी वर्ग में शोक की लहर है। बताते चले कि महंथ कन्हैया दास जी महाराज का जन्म गोरेयाकोठी प्रखंड के मिर्जापुर में हुआ था। बालकाल से ही वे सन्यास ग्रहण कर अयोध्या में रहने लगे। साधु समाज में वे महंथ कन्हैया दास रामयणी के नाम से भी जाने जाते थे।
उनके ब्रह्मलीन होने पर मराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, राजीव रंजन पांडेय, सोनु सिंह, मनीष सिंह, प्रमोद तिवारी, देवेन्द्र गिरी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
TTE किस वक्त में किसी भी हाल में चेक नहीं कर सकता टिकट, जानें क्या है नियम
अशुभ होते हैं ये पौधे, भूलकर भी अपने घर में नहीं लाये