आयुष कुमार बने आल इण्डिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के उप महामंत्री
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर/छपरा (बिहार):
बोधगया में आयोजित आल इण्डिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन एवम आफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन के 15 वे अधिवेशन में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा सहाजीतपुर के कार्यालय सहायक आयुष कुमार को आल इंडिया ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन का उप महामंत्री चुना गया है।
जिसकी जानकारी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के महामंत्री आशीष कुमार ओझा ने शाखा सहजितपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान बताई।
श्री ओझा ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से बहुत दिनो के बाद कोई उप महामंत्री पद के लिए चुना गया है।और ये पूरे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के लिए गर्व की बात है।श्री आयुष कुमार से बात के दौरान उन्होंने ने बताया की केंद्रीय संगठन में जो उनको जिम्मेदारी मिली है उसे वो पूरी जिम्मेदारी और लगन से निभाएंगे और ग्रामीण बैंक कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
सम्मान समारोह में विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।समारोह को अरुणेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक सहजीतपुर निर्लेप कुमार मो इमरान सहजीतपुर अमित कुमार रॉय बनियापुर अमरेंद्र कुमार मिश्र कामता बाजार रुचिका आनंद सरेया अतुल कुमार कामता आदि ने भी संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन श्री दीनबंधु तिवारी शाखा प्रबंधक कन्हौली मनोहर ने दिया।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : बुलेट गाड़ी के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला
विश्व रक्त दिवस पर छात्र छात्राओं ने रक्तदान का लिया शपथ
विद्या भारती विद्यालयों के आचार्यों का बीस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
बड़हरिया में शॉर्ट सर्किट से लगी आग , करीब 10 लाख की संपत्ति जलकर राख
बाराबंकी की खबरें : अमरनाथ यात्रियों के लिए बर्फानी भक्तों ने भेजी खाद्य सामग्री
युवाओं के सहयोग से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ी है : डॉ. किरण ओझा
सिधवलिया की खबरें : नारायणी माता आरती की तैयारी हुई पूरी