आयुष राज ने पहली बार में जेईई एडवांस क्वालीफाई कर नाम रौशन किया
जेईई एडवांस में मिला 858 वां रैंक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के मध्य स्कूल मोरा के वरीय शिक्षक बसन्तपुर के बैजू बरहोगा गांव के राजीव कुमार श्रीवास्तव के भतीजा आयुष राज ने जेईई एडवांस में पहली बार में हीं सफलता प्राप्त कर ली है। उसे 858 वां रैंक मिला है। उसकी इस सफलता पर पूरे परिवार, गांव व शुभचिंतकों में काफी खुशी है। जेईई मेंस की परीक्षा में उसने फिजिक्स में 100 स्कोर प्राप्त किया था।
साथ हीं उसे केमेस्ट्री में 98.27 व मैथ में 99.70 स्कोर मिले हैं। उसे कुल 99.76 स्कोर प्राप्त हुआ है। वह उनके छोटे भाई राजेश कुमार व रिंकी वर्मा का पुत्र है। आयुष ने वर्ष 2021 में पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल से 10 सीजीपीए से सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इसी वर्ष वह पटना के सेंट माइकल स्कूल से सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक लाकर परचम लहराया है।
उसे 467 अंक प्राप्त हुए हैं। उसके बड़े पापा राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह बचपन से हीं मेधावी छात्र रहा है। उसकी इस सफलता पर डॉक्टर सुमन कुमार सिंह, मनोज शुक्ल, पुष्पा कुमारी, मोहन मिश्र, विनोद शुक्ल, बशिष्ठ प्रसाद, हृदयानंद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, ललन प्रताप सिंह, विजय ठाकुर, मुकेश कुमार, सुभाष राय, विनय कुमार सिंह व अन्य शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
यह भी पढ़े
Rani Laxmibai Death Anniversary:हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो, झांसी वाली रानी थी
मशरक की खबरें : सेवानिवृत्त इंजिनियर ओम प्रकाश सिंह की प्रतिमा का बनियापुर विधायक ने किया अनावरण
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय कर दिया गया है,क्यों?
आओ करें सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास
Liquid Cocaine:क्या है लिक्विड कोकीन?