गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना: उपेन्द्र

गरीबों के लिए वरदान है आयुष्मान भारत योजना: उपेन्द्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आयुष्मान-3.0 लांच, अब मोबाइल ऐप से बनेंगे कार्ड

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयुष्मान-3.0 लांच किया गया है. यह आयुष्मान का तीसरा फेज है. इसमें पंजीयन को और भी आसान कर दिया गया है. मोबाईल ऐप से कार्ड बनाने की सुविधा दी गयी है. अब कोई भी व्यक्ति स्वयं पंजीयन कर सकता है.
उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताईं.

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसके बाद सत्यापन के बाद आपका नाम योजना में जोड़ दिया जाएगा.

श्री सिंह ने आगे कहा कि अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इलाज के लिए बेचैन नहीं होते. पैसों के अभाव में जान नहीं जाती. यह योजना चिकित्सा उपचार के लिए खर्च को कम करके गरीब और कमजोर परिवारों के करोड़ों लाभार्थियों की आर्थिक मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि कैंपेन चला कर देश भर में एक लाख 17 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा.

जहां हेल्थ जांच की जाएगी. आयुष्मान भवः अभियान के जरिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को घर-घर तक पहुंचाने में जुटी हुई है. श्री सिंह ने इस योजना के तहत अब तक साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज कराने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि देश के 27 हजार से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा मिलती है. अब तक 24 करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं.

मौके पर जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीघर तिवारी, धर्मेन्द्र शाह, विवेक सिंह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, श्रीनिवास सिंह, कार्यक्रम मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.

राष्ट्रपति जी ने वर्चुअली आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान भवः पोर्टल लॉन्च किया,क्यों?

भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू की है,क्यों?

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*

अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम

मतदाता सूची में महिला एवं पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने को चलाया जाएगा व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम – उप विकास आयुक्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!