अमनौर के कल्याण पंचयात के मध्य विद्यालय के प्रांगण मे लगा आयुष्मान कैंप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
खिलखिलाती धूप मे भी बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने बनवाये आयुष्मान कार्ड। जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार ने अपना कर्तव्य समझा है।
इसी के मद्देनजर स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी प्रधानमंत्री के सपनों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपने सांसद सेवा वाहन के माध्यम से आमजन तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ पहुंचा रहे है। योजना के तहत सांसद रुडी के सांसद निधि से जनता की सेवा में समर्पित सेवा वाहन के माध्यम से आज अमनौर प्रखंड के कल्याण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय नरसिंघभानपुर के प्रांगण मे आयुष्मान योजना के लाभान्वितों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गोल्डेन कार्ड के लिए कुल 108 लाभूकों का पंजीयन हुआ जिनका कार्ड बनाकर दिया जायेगा। आयोजित शिविर में राणा प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी इस योजना के संदर्भ में जानकारी दिया और कहाँ जिन लोगो कर कार्ड बना है उन सभी लोगो को प्रति वर्ष 5 लाख रुपया तक का मुफ्त ईलाज होगा।
वही सारणवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उदेश्य से सांसद रुडी द्वारा स्थापित सांसद कंट्रोल रूम के नम्बर 18003456222 के संदर्भ में भी बताया गया। वही कल्याण पंचायत के मुखिया पति मुनचुन सिंह,ने बताया की इस योजना के लाभूक पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा देशभर में कहीं भी प्राप्त कर सकते है और कहाँ की राजीव प्रताप रूडी देश के पहले सांसद है जो सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहे है ।
वही मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी रवि प्रकाश शांडिल्य, किसान मोर्चा अध्यक्ष उज्वल सिंह,रितेश सिंह, अमन सिंह, रुपेश सिंह, रवि यादव, देव कुमार, लाली सिंह, झारी लाल प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,राजू साह, मुख्तार राय, विकास प्रसाद, हरेश प्रसाद, सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे वही ग्रामीण जनता ने माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी को तहे दिल से इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिये।
यह भी पढ़े
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में
डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब