बी.के. ई.वी. गिरीश ने एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को दिए अहम टिप्स 

बी.के. ई.वी. गिरीश ने एकाग्रता और ध्यान बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को दिए अहम टिप्स

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र ।

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र से पूर्व ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन

कुरुक्षेत्र : ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ से पहले ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि बी.के. ई.वी गिरीश रहे। वे एक ऐसे सक्षम प्रबंधन और प्रशिक्षक हैं, जिनके पास कॉर्पोरेट घरानों, शैक्षिक और समाज के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने का 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

उन्होंने विद्यार्थियों को एकाग्रता और ध्यान को बढ़ाने के लिए जहां अहम टिप्स दिए, वहीं अनेक गतिविधियों के माध्यम से सीखने के बड़े ही आसान तरीकों को समझाया। उन्होंने अध्यापकों को विद्यार्थियों के मस्तिष्क को पढ़ने, समझाने और उन पर सकारात्मक सोच को अपना कर समस्या-समाधान की अनेक सामान्य रणनीतियां बताई। इससे पहले स्कूल में पहुंचने पर मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमार ई.वी. गिरीश का तिलक लगा और मुख मीठा कर अभिनंदन किया गया।

उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करीब 2 घंटे तक चले इस प्रोग्राम में कक्षा चौथी से 11 वीं तक के विद्यार्थियों व अभिभावकों के साथ- साथ स्कूल प्रिंसिपल, मैनेजमेंट और अध्यापकों ने भाग लिया। भारतीय अतिथि देवो भव परंपरा का निर्वाह करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुमिता ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, मुख्य अतिथि, स्कूल मैनेजमेंट और अध्यापकों का स्वागत किया।

उन्होंने सभी के लिए एक स्वस्थ, सफल और ऊर्जा से भरपूर नए शैक्षणिक सत्र की कामना की। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट से वरुण गुप्ता और शिल्पी गुप्ता पधारे। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता को बनाए रखा और मुक्त कंठ से कार्यक्रम की सराहना की। समापन पर प्रिंसिपल डॉ सुमिता ठाकुर ने मुख्य अतिथि, मैनेजमेंट, अभिभावकों और विद्यार्थियों का कार्यक्रम में गरिमापूर्ण उपस्थिति के लिए और स्कूल अध्यापकों का आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का महत्व दर्शाते हुए अतिथियों को भेंट स्वरूप पौधे प्रदान किए। बीके प्रियंका ने प्रिंसिपल डॉ. सुमिता ठाकुर को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

भारत रोज़गार रिपोर्ट 2024 क्या बता रही है!

कोर सेक्टर ग्रोथ क्या है?

गाज़ा में तत्काल युद्ध विराम का प्रभाव

चीन-ताइवान संघर्ष का भारत के लिये क्या महत्व है?

क्यों मनाया जाता है विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!