*द इंडिया स्पोर्ट्स जिम इक्युप्मेंट्स शोरूम का बाबा मधोक ने किया उद्घाटन, फिट रहने के दिये टिप्स*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / कबीरचौरा क्षेत्र में द इण्डिया स्पोर्ट्स जिम इक्यूप्मेंट्स शोरूम का शुक्रवार को वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एन्ड फ़िज़िक्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष व डालिम्स ग्रुप के चेयरमैन बाबा मधोक ने उद्घाटन किया। इस स्पोर्ट्स जिम इक्युप्मेंट्स शोरूम में बॉडी बिल्डिंग और खुद को फिट रखने की चाह रखने वालों के लिए जिम के सभी इक्युप्मेंट्स उपलब्ध है। आधुनिक जिम से लैश इस जिम इक्युप्मेंट्स शोरुम के ओनर राजेश गुप्ता के अनुसार यह आधुनिक उपकरणों का पूरे शहर में एक मात्र शोरूम है। राजेश ने बताया कि सभी फिटने इक्युप्मेंट्स के रेट बिलकुल जेनविन है। उद्घाटन करने पहुंचे बाबा मधोक ने तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार कैलोरी काउंटर देखने को मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को फिटनेस टिप्स भी दिये। बाबा मधोक ने कहा कि इस शोरुम उद्घाटन के बाद मुझे यह लगने लगा है कि अब फिटनेस इक्युप्मेंट्स के दुकान या शोरुम की पूरी परिभाषा बदलती जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड पैंडेमिक ने हमें यह सिखाया है कि इंसान की इम्युनिटी जीवन के लिए बहुत जरुरी है। यहां पर उपलब्ध सभी इक्युप्मेंट्स मोस्ट मॉडर्न और आधूनिक है। उन्होंने बताया कि शोरुम में उपलब्ध फिटनेस इक्युप्मेंट्स के दाम आम आदमी को ध्यान में रखकर रखे गए हैं। यह एक अफोर्डेबल शोरुम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, अगर आप शिक्षित है और स्वस्थ हैं तो आप कभी नहीं हारेंगे।