मशरक में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के बहादुरपुर गांव में संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई।सुबह में प्रतिमा की साफ सफाई और रंग रोगन किया गया। जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने ऊंच-नीच छुआछूत जैसी कुरीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने इंसान को इंसान के बराबर का दर्जा देने के लिए संविधान में कानून बनाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। समाज में मानववाद की स्थापना हो तभी उनके द्वारा किए गए संघर्ष फलीभूत होंगे।वही आयोजनकर्ता विकास राम ने कहां कि बाबा साहेब की जयंती पर कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष रैली व सभा का आयोजन नहीं किया गया। क्लब के सदस्यों ने शारीरिक दूरी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर पंकज राम, बब्लू राम,जगजीवन राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
देखते ही देखते करेंट के संपर्क में आकर राख में तब्दील हो गया 70 बोझा गेहूं
पीएम मोदी के साथ बैठक में हुआ फैसला,टाली गई सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, 10वीं के एग्जाम रद्द
श्रद्वालुओं ने देवी-देवताओं की 108 मूर्तियों का किया विसर्जन
अंकिता का बिहार पुलिस कांस्टेबल में हुआ चयन , परिजनों में उत्साह