बाबा साहब ने सामाजिक समरसता कायम कर देश को एकसूत्र में बांधा
* बाबा साहब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लिया संकल्प
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के ई- किसान भवन परिसर में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महानिर्वाण दिवस से मनाया गया। इस अवसर पर देश के नवनिर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद किया गया। साथ ही, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, जदयू जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी,प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह पटेल, जदयू अतिपिछड़ा वर्ग के अमीरुल्लाह सैफी,जिला पार्षद विनोद सिंह, जिला पार्षद पति मो सुहैल, कांग्रेस नेता बच्चा सिंह आदि ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी ने की। मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के तयशुदा कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने वाले को प्रखंड की तेतहली पंचायत के बसावनबारी के दलित भागवत राम को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, जदयू नेता आमोद प्रियदर्शी, माधव सिंह, जदयू जिला सचिव सत्येन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह,डॉ विनोद सिंह, सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्र और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आमोद प्रियदर्शी ने कहा कि बाबा साहब समाज के दलितों और गरीबों के मसीहा थे।
जिन्होंने समाज के दलितों,पिछड़ों और कमजोर वर्ग सहित गरीबों की बेहतर जिंदगी की लड़ाई लड़ते रहे। वहीं जदयू नेता माधव सिंह पटेल ने कहा कि हम देशवासियों को बाबा साहब के आदर्शों क अनुकरण करना चाहिए। बाबा साहब ने देश को एक सूत्र में बाधने का काम किया है। पुष्प अर्पित करने में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, जीप सदस्य मो सोहैल, जीप सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह, माधव सिंह, कांग्रेस नेता बच्चा सिंह, पूर्व मुखिया उमाशंकर सिंह पटेल, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, जदयू जिला सचिव सत्येंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह, चंदेश्वर मांझी, संदीप कुमार, संतोष सिंह, परशुराम राम, शिवजी मांझी, धर्मनाथ राम, प्रेमप्रकाश सोनी, शिवनाथ प्रसाद, रामजी सिंह,रामविचार सिंह, डॉ मजिस्टर सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
विनोद दुआ ने दिया टीवी पत्रकारिता को नया आयाम,कैसे?
MSP पर कानून बनाने से सरकार पर कितना बोझ पड़ेगा?
Siwan: मोटर दुर्घटना में मृत की विधवा को विधायक विजय शंकर दुबे ने 5 लाख का दिया चेक
मेरा नाम जोकर की ट्रेजेडी – वीर विनोद छाबड़ा.