बड़हरिया में बड़े धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहब की जयंती
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):*
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में संविधान निर्माता और स्वतंत्रता सेनानी भारतरत्न डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। इस पर गाजे-बाजे और हाथी-घोड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में शामिल बाबा साहब के अनुयायियों ने पूरे बाजार का भ्रमण किया और जमकर जयकारे लगाये।
इस मौके पर बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के आम्बेडकर नगर,हरदियां, नवलपुर, सुरहियां, तेतहली आदि से बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा हाथी-घोड़ों के साथ निकाली गयी।तमाम जुलूस थाना चौक पहुंचे। जहां से शोभायात्रा थाना चौक, जामो चौक, हॉस्पिटल रोड से होकर पेट्रोल पंप (मठिया) तक पहुंची। इस दौरान नीली पोशाकों में निकले आंबेडकरवादियों के ‘जय भीम, बाबा साहब अमर रहे’,जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा’ के नारों से पूरा बाजार गुंजता रहा।यमान शोभा यात्रा जामो चौक,ब्लॉक रोड,सीवान रोड आदि का भ्रमण करती अपने-अपने गांवों में वापस हो गयी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने विधिवेत्ता बाबा साहब को सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता का पुरोधा बताते हुए कहा कि उनके आंदोलन के कारण ही दलितों और पिछड़ों का उत्थान हो सका है। इस मौके पर चंद्रशेखर राम, संदीप कुमार, राजा लाल राम,अजीत कुमार, गणेश राम,उपेंद्र कुमार, शिवशंकर राम, सरपंच रमेश राम, गोपाल पासवान, राहुल पासवान, पूर्व बीडीसी सदस्य भीम राम,
हरिलाल राम, चंदन राम,ओमप्रकाश राम, राहुल कुमार ,रामजी राम,परशुराम राम के अलावा भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, कांग्रेस नेता रिजवान अहमद, डॉ अशरफ अली,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, प्रो महमूद हसन अंसारी, चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, बीडीसी फहीम आलम पप्पू, पैक्स अध्यक्ष राजेशसिंह, महताब खान,लक्की बाबू, लोजपा नेता राजकिशोर यादव,हरेंद्र मांझी, फैसल अली,इरशाद अहमद ,शौकत अली, लियाकत अली सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।
यह भी पढ़े
KKR vs SRH Sunrisers Hyderabad batter Harry Brook become first player to score a century in ipl 2023
विपक्ष को एकजुट करने के लिए पूरे देश में घूमेंगे, सीएम नीतीश कुमार
ज़ोजिला सुरंग: दुश्मन की सांस रोकने का रास्ता है,कैसे?