बाबा सिद्ध नाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नए सत्र की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
बाबा सिद्ध नाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सलारपुर रोड, कुरुक्षेत्र में नए सत्र की शुरुआत हवन-यज्ञ के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ईश्वर सिंह, उपाध्यक्ष रेखा देवी और प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने यज्ञमान के रूप में भाग लिया।
विद्यालय के प्रबंधक ईश्वर सिंह ने कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत हवन-यज्ञ से की जाती है। इसलिए, इस यज्ञ में विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या गीता शर्मा ने पिछले सत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को ओर अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, ताकि विद्यालय के प्रत्येक छात्र का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करना है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
- यह भी पढ़े…………..
- हरियाणा सरकार ने बिजली के दाम बढाकर आम जनता पर डाला बोझ : अशोक अरोड़ा
- युवा ऊर्जा से लबरेज दिखाई दिया विधान सभा का सदन
- क्या गर्मी नहीं झेल पाएगा इंसान का शरीर?