बाबा साहब के विचार युगों तक रहेंगे प्रासंगिक सीवान।

बाबा साहब के विचार युगों तक रहेंगे प्रासंगिक सीवान।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया सेंट्रल डेस्क


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के प्रांगण में रविवार को भारतरत्न डॉ भीमराव आंबडेकर बाबा साह की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर चंद्रशेखर राम की अध्यक्षता में आयोजित’ आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब की भूमिका व उनके विचारों की प्रासंगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इसका संचालन संदीप कुमार ने किया। इस मौके यूपी के लोकगायकों ने संजय लाल बिरहिया के नेतृत्व में बाबा साहब से संबंधित भजनों व गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी और वाहवाहियां लूटीं। वहींआंबेडकर के अनुयायी हरेंद्र राव ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि सामाजिक विषमता को नष्ट कर समरस समाज की नींव रखने का श्रेय बाबा साहब को जाता है।

वहीं आंबेडकर के अनुयायी मनोज रंजन (गोपालगंज) ने अपने संबोधन में समतामूलक समाज के निर्माण में बाबा साहब के योगदान की भूमिका को अग्रणी बताते हुए कहा कि भारत जबतक लोकतांत्रिक गणराज्य रहेगा, बाबा साहब की प्रासंगिकता बनी रहेगी। वहीं बसपा के जिलाध्यक्ष धुरेंद्र राम ने कहा कि सरकार दलित व महादलित में बांटकर समाज को कमजोर करना चाहती है।उन्होंने कहा कि निजीकरण के जरिये दलितों की नौकरियों में अधिकार से वंचित रखने का षड्यंत्र चल रहा है।

इस मौके पर मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी,नेयाज अहमद सहित अन्य ने अपनी बातें रखते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी।वहीं आंबेडकर के अनुयायियों ने सभी आगंतुकों को जय भीम का पटका व मूर्ति देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ अशरफ अली, पूर्व उपप्रमुख जीवनारायण यादव,अनुरंजन मिश्र, उपचैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, सरपंच विनोद कुशवाहा, सुजीत कुमार, धर्मनाथ राम, हरिलाल रमण, शिवशंकर राम,चंदन कुमार, राजालाल राम, इरशाद अहमद, शौकत अली, कलामुद्दीन अहमद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!