बाबू जगदेव प्रसाद बिहार प्रांत के क्रांतिकारी राज नेता थे : अल्ताफ
जिले के सभी प्रखंडो में जगदेव बाबू की जयंती धूम धाम से मनाई गईं
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर जिले के सभी बीस प्रखंडो एवम नगर निगम में बिहार ” लेलिन ” अमर सहीद जगदेव बाबू की जयंती सभी प्रखण्ड अध्यक्षों के अध्यक्षता में धूम धाम से मनाई गईं जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बनियापूर जयंती समारोह में सम्मलित होकर
जगदेव बाबू के जीवनी पर प्रकास डालते हुए कहा की जगदेव बाबू 2 फ़रवरी 1922 को बिहार प्रांत में जन्मे एक क्रांतिकारी राजनेता थे इन्हे बिहार ” लेलिन ” के नाम से जाना जाता है जिन्होंने ने एक अच्छे समाज को गढ़ने में जी जान लगाया जगदेव बाबू का जन्म जहानाबाद के कुर्था प्रखण्ड के करहारी ग्राम में दाँगी समुदाय के परिवार में हुआ था इनके पिता प्रयाग नारायण प्राथमिक विद्दालय में शिक्षक थे
अपने पिता के मागदर्शन में प्राथमिक स्कुल से पास करने के बाद हाई स्कुल की पढ़ाई के लिए जहानाबाद चले गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह,जयप्रकाश यादव, पशुपति नाथ् पटेल, बाल्मीकि पाठक, काजिम रजा रिजवी, कुसुम देवी,मनोज पटेल,ई0 प्रभास संकर, मो0 परवेज, इम्तेयाज परवेज,निर्मल कुमार,रमेश किशन सिंह कुशवाहा,साहबुद्दीन मंसूरी,सत्यनारायण सिंह,अनिल सिंब,डॉ0 सी0पी0 सिंह,सम्भु मांझी,वसीम अकरम, गामा सिंह,रविंद्र सिंह कुशवाहा,शिवनारायण सिंह पटेल,डॉ0 फिरोज उपस्थित थे
यह भी पढ़े
रीडिंग मैराथन में भाग लेने के लिए 680 लोगों ने किया नामांकन
आस्था, संकल्प और जागरूकता की बह रही भरौली में त्रिवेणी
भगवानपुर हाट की खबरें : नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ
भगवानपुर हाट की खबरें : नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता प्रारंभ