महावीरी विजयहाता में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी विजय हाता में महान स्वातंत्र्य वीर, स्वतंत्रता संग्राम के अजेय महानायक, बिहार के लाल, वीर कुंवर सिंह की जयंती पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ उपप्राचार्य मंगलदेव राय और डॉ आशुतोष कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।
जगदीशपुर के वीर बाबू कुंवर सिंह अन्याय विरोधी एवं स्वतंत्रता प्रेमी थे। बाबू कुंवर सिंह कुशल सेनानायक थे। इनको 80 बरस की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। गोली लगे अपने हाथ को काटकर माता गंगा को स्वयं समर्पित कर देने, पर सर न झुकाने वाले बाबू कुंवर सिंह राजपूत समाज की उज्जैन शाखा से थे।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य बहन अंशु कर रही थीं। बहुत से भैया-बहनों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इनमें पुलकित, ऋषभ, आदित्य, सौम्या तिवारी ,अंशल कुमार, हिमांशु इत्यादि प्रमुख थे।
वहीं इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बंधु डॉ आशुतोष कुमार, धनुर्धारी प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, डॉ राजेश तिवारी , सोमेंद्र गुप्ता,परमेंद्र उपाध्याय, मनोज सिंह तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव इत्यादि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े
इतिहास में नहीं मिला बाबू कुंवर सिंह को उचित सम्मान–अमित शाह.
सरकार ने अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाए जा रहे है : विजय सिंह निषाद
दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया व बक्सर में स्थापित होगा आइटी हब,कैसे?
प्रेमी-प्रेमिका को पटना से लेकर गई सारण पुलिस,क्यों?
दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे के उड़े होश,क्यों?