महावीरी विजयहाता में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती का हुआ भव्य आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में महान वीर, स्वतंत्रता संग्राम के अजेय महानायक, बिहार के लाल, वीर कुंवर सिंह की जयंती पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रस्तावना संबोधन देते हुए आचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जगदीशपुर के वीर, बाबू कुंवर सिंह अन्याय विरोधी एवं स्वतंत्रता प्रेमी थे। बाबू कुंवर सिंह कुशल सेनानायक थे। इनको 80 बरस की उम्र में भी अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। गोली लगे अपने हाथ को काटकर माता गंगा को स्वयं समर्पित कर देने, पर सर न झुकाने वाले बाबू कुंवर सिंह राजपूत समाज की उज्जैन शाखा से थे।
इस जयंती उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के विशाल वंदना सभागार में किया गया। इसमें मंच संचालन का कार्य महावीरी विद्यालय की कन्या भारती की कक्षा नवम की बहनें, मनु सृष्टि,शुभ्रता कश्यप, दिव्याशा कौशिक, सुप्रिया गोस्वामी, आराध्या कुमारी कर रही थीं। कक्षा षष्ठ से नवम तक के भैया-बहनों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर अपने-अपने विचार सुंदर ढंग से व्यक्त किए ।

इनमें भैया आयुष आनंद, आकर्ष आरोही, बहन अंकिता, इत्यादि प्रमुख थे। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बंधु-भगिनी कुंदन कुमार, जीऊत चक्रवर्ती, डॉ हरदीप सिंह, सुखनन्दन यादव, ज्योति साह, शालिनी श्रीवास्तव, सुमन कुमारी आदि उल्लेखनीय हैं। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव तथा किशोर भारती प्रमुख आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि महावीरी विद्यालय में अपने देश के सभी महापुरुषों की॓ जयंतियों को समारोहपूर्वक मनाने की सदा से ही परंपरा रही है और इसी क्रम में आज बाबू कुंअर सिंह का पवन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गय।
यह भी पढ़े
हथियार से लैस चार अपराधी बाइक के साथ गिरफ्तार
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम का किया निरीक्षण
सिधवलिया की खबरें : हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली
क्या पहलगाम हमले का पाकिस्तानी लिंक है ?
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में निकला कैंडल मार्च
संपूर्ण संसार सीताराममय है : आचार्य श्यामसुन्दर जी
अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद