मशरक प्रखंड के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में मनाई गयी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के सभी निजी विद्यालयों और सरकारी विद्यालयों में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया। बाबू बीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर फूल माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
मौके पर कन्या मध्य विद्यालय मशरक में प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह,अरूण कुमार सिंह, कुमार प्रमोद,मीरा कुमारी,गीता कुमारी,वीणा कुमारी,सबीता कुमारी,गिरजा कुमारी सहित उच्च विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय चैनपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का, रामदेव मध्य विद्यालय मशरक सहित अन्य सभी विद्यालय में छात्र -शिक्षकों द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के द्वारा 1857 की क्रांति में योगदान की चर्चा की गई।
वाद-विवाद कार्यक्रम के तहत चर्चा किया गया। वही राम जानकी शिव मंदिर परिसर में चन्द्रमा सिंह,महाराणा प्रताप चौंक पर युवा नेता उपेन्द्र सिंह, बहरौली में मुखिया अजीत सिंह, मुन्नी मोड़ पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह समेत दर्जनों जगहों पर अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
वही सभी ने कहां कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी जाति, धर्म, समुदाय के लिए अपने जीवन को दांव पर नही लगाया था बल्कि भारत माता की रक्षा के लिए 80 वर्ष में प्रथम सैनिक विद्रोह का नेतृत्व करते हुए जगदीशपुर के लाल ने विजय पताका लहराया।
आंगनवाड़ी कार्यालय में कार्यरत डाटा आपरेटर से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने की मारपीट, प्राथमिक दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डाकबंगला भवन में संचालित आंगनबाड़ी कार्यालय में कार्यरत डाटा आपरेटर से सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार और सेविका पति के द्वारा मारपीट कर मोबाईल फोन, ब्लूटूथ हेडफोन और नगदी छीनने के मामले में दिए आवेदन पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में दिघवारा थाना क्षेत्र के मिरपुर भुआल गांव निवासी किशोर चन्दन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह मशरक सीडीपीओ कार्यालय में डाटा आपरेटर के पद पर कार्यरत हैं।वही पर आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 118 के सेविका पति अजय परमार और कुछ अन्य लोगों के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए दबाव दिया जानें लगा और कार्य बाधित कर दबाब दिया जानें लगा तों मैंने कहा कि उक्त कार्य के लिए मुझे सीडीपीओ के द्वारा रोक लगाया गया है इसी दौरान उन लोगों के द्वारा मारपीट का प्रयास किया गया जिसमें कार्यालय कर्मी के द्वारा बीच बचाव की गई।उसी दौरान सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार कार्यालय परिसर में आकर गाली गलौज और तुम ताम करने लगें जिसका विरोध करने पर गाली गलौज कर जान जान से मारने की धमकी और बाहर आने पर देख लेने की धमकीं दी गई। उक्त मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई।उसी दौरान 11/9/21 को कार्यालय से घर जाने के दौरान रास्ते में घेरकर मारपीट कर मोबाईल, ब्लूटूथ हेडफोन और नगदी छीन लिया गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मशरक में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में पांच घायल,दो सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के पास दो बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी किशोरी भगत का 35 वर्षीय पुत्र अनिल चौरसिया,40 वर्षीय पुत्र विरेन्द्र भगत,चचलिया गांव निवासी हीरा साह का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार,डोरीगंज थाना क्षेत्र के स्व रामजन्म भगत का 55 वर्षीय पुत्र अशोक चौरसिया, बनियापुर थाना क्षेत्र के महथ साह का 34 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई। घटना के बारे मे थाना पुलिस गश्ती दल में अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों बाइक सवार की आमने सामने टक्कर हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने घायलों कि प्राथमिक उपचार के बाद दो की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच घायलों का हाल चाल जाना और सदर अस्पताल छपरा भेजवाने में मददगार साबित हुएं वही क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी के रुप पोईया में लगी भीषण आग, 21 घर जलकर राख, 50 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान
लोगों में क्यों कम होता जा रहा किताबें पढ़ने का रुझान?
जीवन संवारने की कड़ी है किताब,कैसे?