बड़हरिया और मुफ्फसिल पुलिस ने की लूटकांड के अभियुक्त की कुर्की 

बड़हरिया और मुफ्फसिल पुलिस ने की लूटकांड के अभियुक्त की कुर्की

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी और बड़हरिया थाना कांड संख्या- 55/22 के अप्राथमिकी अभियुक्त बॉक्सर के घर की कुर्की की कार्रवाई की। विदित हो कि दिनांक 30.1.22 को बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनीसरा और भलुईं के बीच एक बाइक सवार को हथियार का भय दिखाकर बाईक, नगद रुपये और गहनों की लूट की गयी थी।

बड़हरिया पुलिस ने इस लूटकांड में आईपीसी की धारा- 392 के मामला कर किया था। जिसका अप्रथामिकी अभियुक्त मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव के हसनैन मियां के पुत्र एजाज अली उर्फ बक्सर को बनाया गया था। बड़हरिया थाना के पीएसआई पंकज कुमार पांडेय औथ मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार को बॉक्सर के घर कुर्की की। कारवाई की गई ।

आईओ पीएसआई पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि 30 जनवरी,2022 को बड़हरिया थाना क्षेत्र के पनीसरा एवं भलुई के बीच एक व्यक्ति से मोटरसाइकिल ,नकद रुपया एवं कुछ गहना छीनने का अप्रथामिकी अभियुक्त है। इस कांड में पहले ही एक अन्य अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दूसरा अभियुक्त फरार चल रहा था जिसके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई।

 

यह भी पढ़े

पीजीआरओ ने किया सीएचसी का गहन रूप से निरीक्षण

बामेती निदेशक को किसान समूहों ने किया सम्मानित

एक महिला ने घर के पंखा में दुप्पटा बांध लगाई फांसी

डीईओ ने बीआरसी कार्यालय का किया निरीक्षण

मशरक की खबरें :   बिशुनपुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के ओमप्रकाश बने अध्यक्ष

सुग्रीव हत्याकांड: हत्या के 17 दिनों बाद भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल है पुलिस

करोम पंचायत में डस्‍टबीन एवं ई रिक्‍शा का हुआ वितरण

मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा

पीएम, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को धमकी मामला:आरोपी की पहचान बेगूसराय निवासी के रूप में हुई

Leave a Reply

error: Content is protected !!