बारिश होते ही बदहाल हो जाता है बड़हरिया बाजार
* कुछ नालों की सफाई नहीं तो कुछ अदूरदर्शिता का शिकार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के तमाम वादों और दावों के बीच जिले बड़हरिया बाजार की न तो तस्वीर बदली है और न तकदीर। प्रखंड मुख्यालय में सरकारी इमारतें तो बड़ी-बड़ी बन गयीं। लेकिन बड़हरिया बाजार के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं बन सकी। नतीजा यह है कि हल्की बारिश से प्रखंड मुख्यालय की सड़कें जलजमाव का शिकार हो जाती हैं। गुरुवार की सुबह जमकर बारिश हुई। गर्मी से तबाह लोगों को राहत जरुर मिली। लेकिन बड़हरिया बाजार के चौक-चौराहों पर भारी जलजमाव हो गया। कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया। गुरुवार को हुई बारिश का असर प्रखंड मुख्यालय के गोपालगंज मुख्यमार्ग के टेलीफोन एक्सचेंज के पास हुआ। यहां की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी। बड़हरिया बाजार के जामो रोड के बीआरसी गेट के समीप जलजमाव हो गया। प्रखंड मुख्यालय के जामो चौक, थाना चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर भारी मात्रा में जलजमाव हो जाने से परेशानियों का दौर शुरु हो गया। इस बदहाली के कारण बाजार आने के लिए लोग दूसरे रास्ते तलाशने लगे हैं। बताया जाता है कि टेलीफोन एक्सचेंज के समीप का नाले का निर्माण तो हुआ है, लेकिन यह नाला बिल्कुल जाम है और जलनिकासी के अभाव में सड़क पर जलजमाव हो जाता है। जलजमाव से सड़क भी टूट चुका है। इस सड़क पर पैदल चलने में बहुत दिक्कत हो रही है। विडंबना तो यह है कि जामो रोड में हाल ही नाला बनाया गया। लेकिन यह नाला विभागीय अदूरदर्शिता का शिकार हो गया। ईंजीनीयर ने अपना टेलेंट ऐसे दिखाया कि नाला निरर्थक हो गया। सड़क नीचे और नाला ऊपर। सड़क का पानी जाने की कोई गुंजाइश नहीं बची। जामो चौक पर नाला का निर्माण काफी ऊँचाई पर हो गया है जबकि सड़क काफी नीचे है। जिससे पानी का निकासी का कोई उपाय ही नहीं बचा है। कामरेड कमालुद्दीन अहमद ने स्थानिए प्रशासन से पानी का निकासी की व्यवस्था की मांग करते बताया कि नगर पंचायत पर ही उम्मीदें टिकी हैं। हालांकि नगर पंचायत होने का एहसास बाजारवासियों को नहीं हो पाया है। सड़क के किनारे कई जगह गन्दगी का अंबार है।
यह भी पढ़े
महुआरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों ने हमला कर लुटे 60 रूपया लुटे
सीवान नगर परिषद के कर्मियो ने मांगों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
भारतीय सेना प्रमुख इटली के कैसिनो शहर में एक स्मारक का उद्घाटन करेंगे,क्यों?
घर में बनाएं किचन गार्डन, उगाएं सब्जियां.
दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार भाजपा; कांग्रेस की तो इच्छाशक्ती ही नहीं-अभय कुमार दुबे.
सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत