बड़हरिया : श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर की नई समिति का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ प्रांगण में स्थित श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया।
श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया की नयी समिति की घोषणा प्रांतीय प्रतिनिधि सूर्यज्योति वर्मा की उपस्थिति में उपाध्यक्ष वीरेंद्र साह ने लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रांतीय पत्रक के आलोक की। इस अवसर पर प्रांतीय प्रतिनिधि सूर्यज्योति वर्मा ने समिति गठन के पूर्व विद्या भारती की रीति -नीति, प्रबंधकारिणी समिति का उद्देश्य और नियमावली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सभी विद्या मंदिरों के सफल संचालन में स्थानीय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।यह सामाजिक संस्था है और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
श्रीनाथ विद्या मंदिर की नई समिति
संरक्षक: बृजकिशोर सिंह अध्यक्ष: पुण्यदेव मांझी उपाध्यक्ष: वीरेंद्र साह
उपाध्यक्ष: प्रियंका यादव सचिव: अनिल मिश्र सहसचिव: ईं राकेश गिरि,
कोषाध्यक्ष: रामबाबू यादव आदि के साथ ही अभिभावक प्रतिनिधि अरविंद श्रीवास्तव, कुमारी अन्नु,सदस्य ओमप्रकाश पांडेय, शैलेश कुमार आदि को बनाया गया है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह,देवनाथ सिंह आदि ने नई समिति को अपनी शुभकामना दी। अध्यक्ष पुण्यदेव मांझी ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों को आपसी मेलजोल के साथ विद्यालय के विकास में सहयोग देने की आवश्यकता होगी। वहीं अध्यक्षीय आशीर्वचन वीरेंद्र साह ने दिया।
यह भी पढ़े
आरा बार एशेसिएशन ने मृत अधिवक्ता के पत्नी को किया आर्थिक सहयोग
महावीरी विजयहाता में द्विदिवसीय क्षेत्रीय ताइक्वांडो व योगासन प्रतियोगिता संपन्न
सिवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील आसनसोल में हुए सम्मानित
बड़हरिया में आरके पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ उद्घाटन, नामांकन जारी
प्राचीन छात्र संघ के पूर्ण गठन के लिए शिक्षाविद हुए एकत्रित
पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर को मिला कांस्य पदक
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज