बड़हरिया: रात्रि प्रहरियों का दो साल से नहीं मिला वेतन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों को करीब दो वर्ष से वेतन नहीं मिल रहा है। इस कारण उनके परिवार के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। उच्च माध्यमिक विद्यालय कोइरीगांवा के रात्रि प्रभारी नंदन यादव, उच्च माध्यमिक विद्यालय पडरौना के उमेश मांझी, उच्च माध्यमिक हथिगाई के गुड्डू कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय सदरपुर के सोनू कुमार ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई, भोजन, बीमारी का इलाज समेत कई समस्या उत्पन्न हो गई है। वे इसके लिए पदाधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं।
यह भी पढ़े
रोड पर सब्जी बेचने वाले एक शख्स के अकाउंट में 172 करोड़ 81 लाख 59 हजार रुपये
संघवाद पर संसद संशोधन नहीं कर सकती है-पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई
क्या मणिपुर में अफीम की खेती भी मुख्य कारण है?
अंगदान को बढ़ावा देने की क्यों आवश्यकता है?
ग्रामीण भारत में प्राथमिक शिक्षा की क्या स्थिति है?