दक्ष खेल प्रतियोगिता के खो-खो में रहा बड़हरिया का दबदबा, बड़हरिया की टीम दोनों वर्गों में विजयी
श्रीनारद मीडिया, (सिवान ):
खेल व युवा संस्कृति विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सीवान के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय “दक्ष” वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2022-23 के तहत खेले गये दलीय प्रतियोगिता खो-खो (अंडर-17) में जीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर बालक और बालिका वर्ग में जीत दर्ज की।
इस दलीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग और बालिका वर्ग में बड़हरिया का दबदबा कायम रहा। इस दौरान लगातार कई वर्षों से विजेता रहती रही जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया की खो-खो टीम इस बार भी विजेता रही।रविवार को आयोजित खो-खो दक्ष प्रतियोगिता में बड़हरिया की टीम बालक वर्ग में जीरादेई को हराया और बालिका वर्ग में सीवान को हराकर विजेता बनी है।
खेल शिक्षक डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में खो-खो प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बालक वर्ग की विजयी टीम में गोलू कुमार, सन्नी कुमार, प्रीतम कुमार, रौनक कुमार, मृत्युंजय कुमार, रोनित कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, यश कुमार, आदित्य कुमार व रवीश कुमार शामिल हैं।जबकि बालिका वर्ग में आशा कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंजली कुमारी, गजाला खातून, नीतू कुमारी, चांदनी कुमारी,रिमझिम कुमारी, रागिनी कुमारी व जूली कुमारी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़े
पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हम संघर्ष भी करेंगे: रमाकांत मिश्र
बाराबंकी की खबरें * विभिन्न थानों क्षेत्रों से दर्जनों अपराधी हुए गिरफ्तार
योग और बॉक्सिंग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न