बड़हरिया के लाल में कराटे में दिखाया कमाल
* डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में पाया गोल्ड मेडल सीवान।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के बड़हरिया प्रखंड के सुरवलिया के डॉ राजेश कुमार सिंह और शिक्षिका पूनम कुमारी के पुत्र केशवचंद्र ने 74 किलोग्राम भारवर्ग कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट-3 के तत्वावधान में मोतिहारी में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
केशवचंद्र की इस उपलब्धि पर दादी पूर्व शिक्षिका राजपति देवी, चाचा अमलेश कुमार सिंह (जज)। चाची रिंकू सिंह(जज), दादा श्रीभगवान सिंह आदि ने प्रसन्नता प्रकट की गयी है। इस मौके मुखिया हारुन रशीद भूट्टू, वार्ड सदस्य कुमारी सुशीला,शिक्षक जयकिशोर सिंह,राकेश चंचल, जीतनारायण सिंह आदि ने केशवचंद्र को बधाई दी है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के शिक्षक को मिला सर्वश्रेष्ठ आइसीटी शिक्षक का पुरस्कार
हमें आतंकी हमले के विरुद्ध क्यों खड़े होना चाहिए?
स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना से क्या लाभ होने वाला है?
भारत में विमानन क्षेत्र को सक्रिय करने के क्या उपाय किये जा रहे है?