बड़हरिया के लाल ने लहराया नीट परीक्षा में मचाया धमाल

बड़हरिया के लाल ने लहराया नीट परीक्षा में मचाया धमाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


नीट परीक्षा का परिणाम सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया गांव और पकड़ी सुल्तान के दो विद्यार्थियों के नीट परीक्षा में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र को गौरवांवित किया। साथ ही,परिजनों का दामन खुशियों से भर दिया है।इसी कड़ी में सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड के व्यवसायी संतोष कुमार के पुत्र आदित्य कुमार ने नीट-2024 में 606 अंक प्राप्त किया है।

इससे न केवल उसके घर में जश्न का माहौल है,बल्कि उसे लगातार बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं।आदित्य का ऑल इंडिया रैंक 22185 और ओबीसी कैटेगरी में 9867 रैंक हासिल हुआ है। बता दें कि उसकी बड़ी बहन भागलपुर से एमबीबीएस कर रही है,जो सेकंड ईयर की छात्रा है।

आदित्य की इस उपलब्धि से परिजनों में काफी खुशी है। वहीं शुभचिंतकों की बधाइयों तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में नंदकिशोर प्रसाद,डॉ मिथिलेश सिंह, किशोर श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव,परशुराम जी, शिक्षक श्यामदेव यादव,जीतेंद्र कुमार, डॉ रामेश्वर प्रसाद, राजेश सोनी,शादाब अहमद, कंहैया प्रसाद आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े

महाराजगंज के नवनिर्वाचित सांसद सीग्रीवाल का दिल्ली में नागरिक अभिनंदन, दी जीत की बधाई 

बिहारियों ने गुड़गांव में मनाया मोदी की जीत का जश्न,बांटी मिठाइयां

बड़हरिया के गांवों में हुई वट सावित्री पूजा

मैं दाहा नदी!..मुझे बचा लो मेरे बच्चों!

स्टॉक बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हु

आ,जेपीसी गठित हो – राहुल गाँधी

क्या आलाकमान दिल्ली में बैठ कर बंगाल में पार्टी को चलाता रहा?

2024 के चुनाव में मंडल ने कमंडल को कैसे दे दी शिकस्त?

Leave a Reply

error: Content is protected !!