बड़हरिया के बेटे ने आईएएस अफसर बनकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
संघ लोक सेवा आयोग के आईएएस की परीक्षा में प्रखंड के पड़वां गांव के अब्दुल्लाह अंसारी व माता सैईद्दीन निशा के पुत्र मोहीबुल्लाह अंसारी ने ऑल इंडिया में 389वां स्थान प्राप्त कर एक बार क्षेत्र के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है. मोहिबुल्लाह की इस बड़ी सफलता पर परिजनों समेत क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है व उसके परिजनों ने मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दी है. बड़हरिया प्रखंड के पड़वां गांव के अब्दुल्लाह अंसारी होनहार सपूत मोहिबुल्लाह अंसारी ने आईएएस की परीक्षा में सफल होकर क्षेत्र के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है. मोहिबुल्लाह के आईएएस में चयन की खबर मिलते ही परिवार में
जश्न का माहौल छा गया.उसके पैतृक गांव पड़वां के लोगों व परिजनों ने भी मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया. मोहिबुल्लाह के पिता अब्दुल्लाह अंसारी बिहार के सीतामढ़ी में सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर (एसजीएसटी) हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के डॉनबास्को स्कूल पटना से प्राप्त की है. उसके बाद उन्होंने आइआइटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. मोहिबुल्लाह ने बीपीएससी
परीक्षा किया था व कार्यपालक पदाधिकारी चयनित भी हुआ था. आईएएस बनने की धुन में जुटे मोहिबुल्लाह ने नौकरी नहीं ज्वाइन की. उसने अपनी सफलता अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाये रखा. तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़े प्रखंड में मोहिबुल्लाह अंसारी आमिर सुबहानी के बाद आईएएस अफसर बना है. बधाई देने वालों में पूर्व एमपी अली अनवर,एमएलए अवधबिहारी चौधरी, विधायक संजय सारावगी,वीरेश सिंह, जवाहर प्रसाद, खलिकुर्रहमान सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं.
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के सैदपुरा गांव में खिचड़ी प्रसाद महाभंडारे का आयोजन
गाेरेयाकोठी के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 23 सतवार से अनुराधा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क हुआ तेज
वैशाली के महनार में मासूम सुप्रिया को इंसाफ को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
कोलम्बस से छह सौ वर्ष पूर्व ही वसुलिन नामक बौद्ध भिक्षु अमेरिका पहुंच चुका था : रामाशीष