कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग
श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार में जाम लगना आम हो गया है। शुक्रवार को चार बजे से करीब पांच बजे तक बड़हरिया बाजार के जामो चौक पर यात्री और बाजारवासी जाम की समस्या से जूझते रहे।
बताया जाता है कि बड़हरिया बाजार अतिक्रमण का शिकार हो गया और पदाधिकारी इस जन समस्या से बेगाना है। साथ ही, बाईपास नहीं के कारण जब भी बाजार में वाहनों की संख्या बढ़ती है तो जामो चौक और थाना चौक सहित कई जगह जाम की स्थिति हो जाती है।
शुक्रवार भी ऐसा ही हुआ। वाहनों की संख्या बढ़ते ही हॉस्पिटल रोड,ब्लॉक रोड,जामो रोड,बड़हरिया मुख्य बाजार में चारपहिया और दोपहिया वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं। बताया जाता है कि अतिक्रमण से संकरी हो चुकीं बड़हरिया बाजार से बस या ट्रक जैसे बड़े वाहन बाजार घुसते हैं,वैसे ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
इधर बाईपास नहीं होने के कारण बड़हरिया बाजार से बसों या ट्रकों का गुजरना लाजिमी है। हालांकि पुलिसकर्मियों ने घंटों जूझकर जाम को हटाने में कामयाबी हासिल की। शादी-विवाह के मौसम में जैसे ही कोई वाहन जाम में फंसता है, जाम की समस्या बढ़ती ही जाती है। जामो मोड़ पर जाम लगने के कारण पैदलयात्रियों को भी परेशानियों से जूझना पड़ा। इधर सक्षम पदाधिकारी जाम की समस्या से निजात दिलाने के दावे किये जाते रहे हैं।