हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा

हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई।बैठक शुरू होते ही बीडीसी सदस्यों ने बिजली कंपनी के जेई द्वारा किसी जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाने का मुद्दा उठाया। बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, अर्जुन यादव, समीउल्लाह अंसारी छोटे आदि ने कहा कि चाहे ट्रांसफॉर्मर में लगे, तार टूटकर गिरे या कोई बिजली की चपेट में आये,ऐसे में जेई द्वार फोन नहीं उठाना अनुचित है।

वहीं बीडीसी सदस्य अर्जुन यादव ने अपनी भोपतपुर में विकास कार्य नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत की अनदेखी की जा रही है।वहीं शिक्षा समिति की बैठक नहीं आरोप लगाते हुए पंचायत समिति सदस्य जुनैद रिजवी ने कहा कि तीन वर्षों में एक बार भी शिक्षा समिति बैठक नहीं हो सकी है।

वहीं बीडीसी सदस्यों ने राशन कार्ड बनाने में धांधली का आरोप लगाया। वहीं पीएचइडी विभाग के जेई पर आईबी की बदहाली का जिम्मेदार ठहराते हुए बीडीसी सदस्यों ने इसकी साफ सफाई करने की मांग की।

इस मौके बीडीओ संदीप कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार, सीओ सरफराज अहमद, उपप्रमुख वकील अहमद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार, बीईओ राजीव कुमार पांडेय, एमओ तब्बू खातून, बीएओ मनोज कुमार, जेई विवेक कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, फहीम अहमद पप्पू, समीउल्लाह अंसारी छोटे,अर्जुन यादव,शिवशंकर राम,अर्जुन यादव, मकसूद आलम,नवनीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, जीवनारायण यादव, इम्तियाज अहमद,राजीव कुमार सिंह,हारुन रशीद, फसीहुजम्मा, रविशंकर यादव, कमलेश्वर सिंह सहित सभी बीडीसी और मुखिया मौजूद थे।

यह भी पढे़

मशरक उत्पाद थाना में शराब पार्टी और नृत्य कार्यक्रम के आरोप में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

श्री हरि विष्णु जी को समर्पित षटतिला एकादशी का व्रत

राष्ट्र रत्न शोभायात्रा : महिला सशक्तिकरण का प्रकटीकरण

अगले महीने अमेरिका में हो सकती है ट्रंप-मोदी की मुलाकात

एक अफवाह से ग्यारह रेल यात्रियों की चली गई जान

Leave a Reply

error: Content is protected !!