बड़हरिया के लाल मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, साहित्यकारों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रविवार को पटना के उर्दू अकादमी के सेमिनार हॉल में स्व हारुन रशीद स्मृति में “इल्मी मजलिस, बिहार के सौजन्य से आयोजित भव्य साहित्यिक समारोह में सीवान जिला के बड़हरिया के पट्टी भलुआं के निवासी और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ इरशाद अहमद को हारुन रशीद लाइम टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।
इसका उद्घाटन हिंदी साहित्य सम्मेलन ,पटना के अध्यक्ष अनिल सुलभ ने किया। जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रो अलीमुल्लाह हाली ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अरशद फिरोज और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश अकबर रज़ा जमशेद उपस्थित रहे।सम्मानित अतिथि के स्थान पर हारून रशीद की सुपुत्री शाहवर रशीद मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन परवेज आलम ने किया।सर्वप्रथम हारुन रशीद के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर अनवारुल हसन वस्तवी ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने व्यक्तव्य हारून रशीद को एक महान रहनुमा ,ख़ादिम ए ऊर्दू और मोहसिन ए इंसानियत बताया। जनाब फखरुद्दीन आरफ़ी उनके कारनामो की चर्चा करते हुए कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येन्द्र नारायण सिंह का अनन्य सहयोगी थे। श्री सिंह हारून रशीद पर पूरा भरोसा करते थे।डॉ अनिल सुलभ ने हारून रशीद के साथ अपने अंतरंग सम्बन्धों का वर्णन विस्तार से किया।
इस अवसर पर इस्लामिया नगर, सीवान के निवासी एवं वरिष्ठ लेखक डॉ इरशाद अहमद को मेडल, शाल, और स्मृति पत्र देकर “हारून रशीद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ” से नवाज़ा गया। विदित हो कि डॉ इरशाद अहमद की छः पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और दो किताबें यथाशीघ्र प्रकाशित होने वाली हैं।डॉ इरशाद अहमद सीवान के इतिहास पर भी कार्य कर रहे हैं।क्षेत्र के साहित्यकारों शायर फहीम जोगापुरी, डॉ शमी बहुआरवी, नूर सुल्तानी, एहसानुल्लाह एहसान, भगरासन यादव,मकसूद आलम सहित अन्य ने खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के बारे में जो कहा उससे मालदीव को क्या मतलब?
सिधवलिया की खबरें : सुपौली पर पुलिस हुए हमला मामले में चार गिरफ्तार
मोदी की गारंटी वाला रथ अब पूरे भारत के प्रत्येक पंचायत में जाएगा : मिथलेश तिवारी