बड़हरिया का मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसा,परिजनों ने जतायी चिंता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
यूक्रेन पर रुस की लगातार बमबारी से यूक्रेन के हालात बिगड़ते हैं।ऐसे हालात में उन बच्चों के तमाम परिजन चिंतित हैं,जिनके बच्चे यूक्रेन के अलग-अलग शहरों के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरपुर गांव के इमामुल हसन के पुत्र दिलशाद इमाम यूक्रेन पर हमले के बाद वहां फस गया है।
जिससे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मेडिकल छात्र दिलशाद इमाम ने फोन पर बताया कि मेरी यूक्रेन से एक मार्च को घर आने के लिए फ्लाइट थी। लेकिन मेरे हॉस्टल के समीप स्थित एयरपोर्ट को हमले से उड़ा दिया गया।
दिलशाद ने बताया कि हॉस्टल में केवल दो दिनों का खाने पीने का सामान है। एटीएम भी बंद है और पैसा भी नहीं है। दिलशाद के परिजन ने सरकार से अपने पुत्र को सुरक्षित घर वापस की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि 2019 में मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया हुआ था। जो युवान सिटी के युवानो फारेंसिक नेशनल मेडिकल कालेज युवान में थर्ड ईयर का छात्र है। बहरहाल, दिलशाद की घर वापसी नहीं होने परिजनों की चिंताएं बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े
दरौली में पुलिस सप्ताह के दौरान केशर स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
सारण के मढ़ौरा में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से साढ़े चार लाख रूपया लूटे
बिहार पुलिस पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग का आयोजन किया गया