शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
सभी बाइकों को जप्त कर लाई थाना
चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर यूपी से करते थे शराब का कारोबार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया शराब की कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गई बगहा पुलिस को 32 चोरी की बाइक मिल गई। बगहा के रामनगर में फल फूल रहे शराब कारोबारियो के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस ने बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की 32 बाइक के साथ 60 लीटर देशी शराब को बरामद किया है।
पुलिस का दावा कर रही है कि चोरी की बाइक से शराब ढोलाई का कारोबार कर रहे थे। शराब कारोबारी एसपी किरण कुमार जाधव एएसपी अभियान के साथ मिलकर स्वयं ही मधुबनी गांव पहुंचे और छापेमारी शुरू कर दी। करीब 4 घंटे तक चली पुलिस के स्टिंग
ऑपरेशन (छापेमारी )में 60 लीटर देसी शराब को जब्त किया गया। साथ ही शराब के कारोबार में इस्तेमाल बाइक को भी मौके से जप्त किया गया। हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद पुलिस की कार्रवाई चलती रही। इधर इस पुलिस की कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गई है।
लोगों की माने तो दरअसल लगातार बगहा पुलिस जिला के कई थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी हो रही थी। इसी चोरी के बाइक से नंबर प्लेट बदलकर शराब कारोबारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब लाया जाता है। ऐसे में पुलिस के द्वारा जब भी पकड़ने का प्रयास किया जाता है तो शराब कारोबारी बाइक को फेंक कर फरार हो जाते हैं। ऐसे में शराब कारोबारी का नाम पुलिस के पास नहीं पहुंच पाता है। फिलहाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
यह भी पढ़े
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल