बगहा पुलिस ने वाहन जांच में 1,16,000 रुपया का लगायी जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बगहा/बेतिया। बगहा पुलिस जिला की पुलिस ने रविवार को विगत 24 घंटा में कुल-02 गिरफ्तारी की है।वहीं कुल-07 वारंट का निष्पादन किया गया है,जिसमें जमानतीय 03 एवं अजमानतीय 04 है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी करके दिया है। उन्होंने बताया कि धनहा थाना द्वारा वारंट में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया। जॉच के कम में यातायात थाना द्वारा-60,000, चौतरवा थाना द्वारा-18,000, पटखौली थाना द्वारा-13,500, बगहा थाना द्वारा-10,500, रामनगर थाना द्वारा-8,000, धनहा थाना द्वारा-6,000, इस प्रकार कुल-1,16,000 रुपया का जुर्माना लगाया गया।
कुमारबाग पुलिस पोस्को एक्ट के अभियुक्त को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
चनपटिया/बेतिया।
आज कुमारबाग थाना काण्ड सख्या 7/24 अंकित धारा 366(A) 134 ipc 808 पोक्सो एक्ट के तहद कार्यवाही करते हुए l कुमारबाग पुलिस प्राथमिक अभियुक्त अमरजीत यादव उम्र करीब 22 वर्ष पिता बागेश्वर यादव ग्राम बनवाटोला वार्ड 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा बताया गया की अपहरिता को भी बरामद कर लिया गया है l इस कार्यवाही से थाना अंतर्गत जितने भी असमाजिक तत्व के लोग है उनके अन्दर दहसत का माहौल है l
आतिशबाजी के चिंगारी से लगी आग,चार झोपड़ियां जलकर नष्ट
मझौलिया के रतननमाला पंचायत की घटना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मझौलिया/बेतिया।आतिशबाजी में हुई अगलगी में रतनमाला पंचायत के वार्ड 15 में बिहारी महतो का चार घर धु धु कर जल गया।ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।जानकारी पंचायत के मुखिया निर्मला देवी ने दी।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सीओ मझौलिया को भेजी गयी है।उल्लेखनीय है कि अगलगी में अनाज ,चावल,गेंहू कपड़ा व आभूषण जलकर नष्ट हो गया।बताया गया है कि गावं में बारात आयी थी,इसी में आतिशबाजी की जा रही थी,तभी चिंगारी झोपड़ी पर गिरी।देखते देखते चारो झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गया।पीड़ित व्यक्ति स्व.शंकर महतो का पुत्र बताया गया है।आशियाना के जल जाने से बेघर हो गये है पीड़ित।
यह भी पढ़े
धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला,अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
सिधवलिया की खबरें : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से बुचेयां कली टोला में पसरा मातम
बलेथा मध्य विद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह को दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि