गोपालगंज के रामनगर में आ रहे है बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री
रामजानकी मठ रामनगर में 5 दिनों तक करेंगे कथा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
देश के चर्चित कथावाचक सह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार आने वाले हैं. इस बार वे गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित रामनगर आएंगे. इसको लेकर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा है कि बिहार वालों को हम खुशखबरी दे रहे हैं कि 5 दिनों तक बिहार के लोगों के साथ रहेंगे और श्री राम जानकी मठ में 5 दिनों तक कथा करेंगे.
गोपालगंज के रामनगर स्थित श्री राम जानकी मठ में 5 दिनों तक कथा करेंगे. यह कथा हेमकांत शरण महाराज के सानिध्य में होगा. 6 से 10 मार्च तक पंच दिवसीय हनुमान जी पर चर्चा होगी. जिसमें वह कथा करेंगे.
धीरेंद्र शास्त्री बोले- ”बिहार में का बा, बागेश्वर बाबा”
भोरे के रामनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर जो वीडियो डाला है, उसमें मजाकिया अंदाज में कहा है कि ”बिहार में का बा! बागेश्वर बाबा”. यह कहते हुए लोगों से कथा में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है आओ एक नई बयार में चलते है, आओ फिर बिहार में चलते हैं. उन्होंने वीडियो के अंत में कहा कि करो भाभी दिव्य तैयारी बिहार के गोपालगंज में आ रहे हैं मुगलधारी.
भोरे के रामनगर स्थित राम जानकी मठ पर पिछले साल भी यज्ञ का आयोजन किया गया था, उस समय समय भी बागेश्वर धाम सरकार के आने की चर्चा काफी जोरों पर थी, लेकिन वह कथा करने नहीं आये. वहीं अनिरुद्धाचार्य समेत अन्य प्रवचन कर्ताओं ने कथा की थी. हालांकि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की आने की खबर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी. धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और उनके आने का इंतजार हो रहा है.
बताते चले कि बागेश्वर धाम सरकार महाशिवरात्रि को 252 गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह कराएं थे जिसमें उपहार के रूप में 156 सामान प्रदान किये थे। जिसमें बाइक, सिलाई मशीन, आटा चक्की मशीन, सहित फर्नीचर, बर्तन, अलमीरा, बेड आदि प्रदान किये है। इस कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मुर शामिल हुई थी। इसके दो दिन पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बागेश्वर धाम में केंसर अस्पताल की आधारशीला रखी थी।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : रामचंद्रपुर गांव से शराब बरामद
मशरक के दो युवकों की गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल
मौसम का बिगड़ा तेवर बिहार में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
फाइलेरिया रोधी दवा से वंचित लाभार्थियों को मॉप-अप राउंड के दौरान खिलायी जायेगी दवा
भारत-ईयू इस वर्ष मुक्त व्यापार के लिया समझौता करेंगे