गोपालगंज के रामनगर में 6 से 10 मार्च तक होगी बागेश्वर धाम सरकार की कथा, शेड्यूल जारी, यहां लें पूरी डिटेल
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
देश के लोकप्रिय कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक गोपालगंज जिले रामनगर में हनुमंत कथा करने वाले हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गोपालगंज आने से पहले बिहार के वैशाली जिले में भी जाएंगे, जहां जुरावनपुर स्थित श्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वे 5 मार्च को ही शामिल होंगे. 5 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गोपालगंज के लिए रवाना होंगे.
बागेश्वर जन सेवा समिति की ओर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मध्य प्रदेश से गोपालगंज आने तक का पूरा रूट चार्ट और शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश से गोपालगंज जाने तक ऐसा है शेड्यूल
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 मार्च की सुबह 9:00 मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट से चार्टर से पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 10.30 बजे पटना पहुंच जाएंगे. पटना एयरपोर्ट से सुबह 10:30 बजे सड़क मार्ग से वैशाली जिले के जो जुरावनपुर के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे और 11:00 बजे जुरावनपुर पहुंच जाएंगे.
11:00 से 4:00 तक वहां शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह में उपस्थित रहेंगे. फिर शाम 4:00 बजे वहां से पटना एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 4:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे.
शाम 5:00 पटना एयरपोर्ट से कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 6:00 कुशीनगर में पहुंच जाएंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट से शाम 6:00 सड़क मार्ग से यूपी के कुशीनगर जिले के ही सेवरही ब्लॉक के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित अजय राय के घर पर पहुंचेंगे. वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
10 मार्च तक प्रतिदिन होगी कथा
6 मार्च को अहले सुबह 3:00 बजे सेवरही स्थित अजय राय के घर से भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे और 4:00 कथा स्थल पर पहुंच जाएंगे. पहले दिन यानी 6 मार्च को दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक रामनगर के श्री राम जानकी मठ पर हनुमत कथा करेंगे और इसी तरह यह कथा 10 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी.
10 मार्च के शाम 5:00 बजे वे कुशीनगर एयरपोर्ट पर होंगे और वहां से मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे. वहां से वायुमार्ग से होते हुए शाम 7:00 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़े
कालातीत सत्य का शोध करती है भारतीय ज्ञान परंपरा : आचार्य श्री मिथिलेश नन्दिनीशरण
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर,कैसे?