छपरा कचहरी स्टेशन पर घंटों खड़ा रही बाघ एक्सप्रेस,व सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस, यात्रियों में हाहाकार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृत सकलपित है।दूसरे तरफ रेल कर्मचारी एवं अधिकारीयो के लापरवाही से लोगो को कॉफी फजीहत होना पड़ा,सोमबार को सोनपुर छपरा रेल खण्ड पर छपरा कचहरी स्टेशन पर सोमबार को हाबड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस एक घटा 40 मिनट खड़ी रही व सहरसा नई दिल्ली सुपर फास्ट वैशाली एक्सप्रेस भी 50 मिनट खड़ी रही गाड़ी खड़ी रहने की कोई जानकारी यात्रियों को नही मिली घंटो गाड़ी खड़ी रहने से यात्रियों में हड़कप मची हुई थी।
लोगो मे इस बात को चर्चा हो रही थी कि समपार संख्या-49 c जगदम कालेज ढाला पर मैट्रिक परीक्षा के वजह से अधिक भीड़ भाड़ होने के चलते ही दोनों गाड़ी खड़ी रही वही सवाल यहां है कि सैकड़ो आरपीएफ जवान व पदाधिकारी के रहने के बाद भी इनती लम्बी समय तक जाम लगी रही काठगोदाम ट्रेन में यात्रा कर रहे अमरेश यादव,डॉ पुनदेव यादव, शिक्षक दिलीप तिवारी मनोज झा, प्रिया मिश्रा,अनुपम सिंह,जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय रेल नही सुधरा है नही सुधरेगा यात्रा के दौरान काफी परेशानी हुई।कोई सुनने वाला भी नही था।
यह भी पढ़े
बस सवार दो व्यक्तियों के बैग में रखी लगभग 15-20 लाख रुपये कीमती जेवरात एवं 10 लाख रुपये नकदी चोरी
सिसवन की खबरें : शराब पीकर हंगामा कर रहे दस शराबी हुए गिरफ्तार
रघुनाथपुर : श्रीरामानुज संस्कृत विद्यालय में अवैध बहाली की शिकायत पर BEO ने किया जांच