बहादुरपुर ने भामोपाली को हराकर शील्ड किया अपने नाम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के लालाहाता खेल मैदान में रविवार को लालाहाता क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच हैप्पी मार्ट बहादुरपुर और भामोपाली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भामोपाली की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 132 रन बनाया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैप्पी मार्ट बहादुरपुर की टीम ने छह विकेट पर 13 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। बहादुरपुर ने भामोपाली को चार विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल बड़हरिया के डायरेक्टर डॉ अशरफ अली और सूर्यवंशम् हॉस्पिटल पुरैना के संचालक डॉ आरके सिंह ने बहादुरपुर को विनर और भामोपाली को रनर कप प्रदान किया।
वहीं मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने विजेता टीम बहादुरपुर के खिलाड़ी विजय यादव को मैन ऑफ द मैच और उपविजेता टीम भामोपाली के खिलाड़ी सुनील यादव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर मुखियापति निशिकांत सिंह, जीवन कुमार, मो मन्नान, श्याम कुमार, रविरंजन यादव, पप्पू कुमार, मुन्ना कुमार, जीतू,गुड्डू, संजीव कुमार, दीपक, आमिर आजम, टुनटुन यादव सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक के महावीर चौक पर जन सुराज कार्यालय का हुआ उद्घाटन
प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट,क्यों?
भगवानपुर हाट की खबरें : गहना के दुकान में सेंध मारकर पांच लाख से अधिक की चोरी
रघुनाथपुर : बलिया को हराकर SBS कप 23/24 की चैंपियन बनी कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान