जिला पार्षद,प्रखंड प्रमुख समेत नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का बहरौली उप मुखिया ने किया सम्मान समारोह
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के समाजसेवी ललन सिंह के पुत्र वार्ड सदस्य सह उप मुखिया अमित कुमार सिंह के दरवाजे पर बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया गया।जिसमें प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू,जिला पार्षद चांदनी देवी, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि दुरगौली शशी भूषण सिंह, बहरौली चुनमुन बाबा,जजौली अमित कुमार समेत सभी वार्ड प्रतिनिधियों को माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षता बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा ने की। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने सभी नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को भेदभाव से हटकर विकास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा। पंचायत को विकसित बनाने पर बल दिया। वही जिला पार्षद चांदनी देवी ने सभी को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड और छोटे-छोटे टोले के विकास में लग जानें को कहां।
सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर देने की बात की। नवनिर्वाचित उप मुखिया अमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्य में सभी पंचायत के जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
क्या है पश्चिमी घाट का महत्त्व और संरक्षण?
सीवान के नौतन में राशन मांगने आए लोगों से भिड़ा राशन डीलर।
हेलिकॉप्टर क्रैश जांच की रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी गई.
हेलिकॉप्टर क्रैश जांच की रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप दी गई.