बाहुबली दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन की बीवी हेना शहाब ने बिहार पुलिस से लगाई फरियाद, कही यह बात
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की बीवी हेना शहाब ने बिहार पुलिस से फरियाद लगाई है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ओसामा दिल्ली में थे और उनपर मोतिहारी में मारपीट-धमकी का केस किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए।पूरा मामला सीवान के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के समधियाने से जुड़ा है। पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पुत्री डॉ हेरा की शादी 2021 में मोतिहारी के हवेली रानी कोठी में सैयद इफ्तेखार अहमद के पुत्र डॉ सादमान से हुई थी।
ओसामा के बहनोई डॉ सादमान का कहना है कि उनके चाचा और उनके पिता सैयद इफ्तेखार अहमद के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक अगस्त को दोनों परिवार के बीच लड़ाई झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस को एक पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में डॉ सादमान के साले ओसामा समेत सैकड़ों लोगों पर जमीन पर चल रहे काम को रोकने, रंगदारी मांगने और हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। डॉ सादमान का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने ओसामा को भी नामजद किया है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि ओसामा का इस विवाद से कोई लेनादेना नहीं है, उसे जानबूझ कर इसमें फंसाया जा रहा है।
हेना शहाब का बयान हो रहा वायरल
मोतिहारी में हुए पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के दामाद डॉ सादमान के यहां आपसी जमीनी विवाद के बाद उनके पुत्र ओसामा साहब का एफआईआर में नाम आने के बाद हेना साहब का ऑडियो बयान वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि मेरा बेटा ओसामा दिल्ली में किसी काम से गया है। जो लोग इस घटना में ओसामा को शामिल कर रहे हैं या जो ओसामा पर आरोप लगा रहे हैं, वह वीडियो फुटेज में दिखाएंगे ना कि ओसामा वहां मौजूद है या नहीं। इसलिए मैं प्रशासन से अनुरोध करती हूं कि प्रशासन इस घटना और इस मामले की बारीकी से जांच करे और उस एफआईआर को निरस्त करे।
दीवार गिराने वाले मेरे चचेरे भाई
मोतिहारी के रानी कोठी में हुए विवाद पर ओसामा शहाब के बहनोई डॉ सादमान ने टेलीफोन पर हुए बातचीत में बताया कि मेरे और मेरे चाचा के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चल रहा है। एक मार्केट जिसमें मेरे किरायेदार रहते हैं, उसको मेरे चाचा के लड़के ने जेसीबी से जबरन तोड़ दिया। वही पंचायती के द्वारा मुझे दिए गए हिस्से में दीवार खींचने को कहा गया था। जब मैं अपना दीवार बनवा रहा था, तभी मेरे चाचा और मेरे चचेरे भाई ने आकर काम रोक दिया और वीडियो में जो लोग दीवार गिराते हुए दिख रहे हैं, वह सारे लोग उसी के आदमी हैं। मेरे घर पर कोई नहीं रहता है। डॉ सादमान का यह भी कहना है कि ओसामा शहाब तीन दिन पहले ही किसी जरूरी काम से दिल्ली आये हैं। तो फिर लोग यह कैसे कह रहे हैं कि ओसामा घटनास्थल पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने भी अपनी तरफ से हुए घटना पर एक आवेदन प्रशासन को दिया है, और मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़े
सीवान के गुठनी में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
भारत में तंबाकू की खपत को लेकर क्या तर्क है?
भारत में औपचारिक रोज़गार की स्थिति क्या है?
मुजफ्फरपुर पहुंचे DGP आर एस भट्टी:बढ़ते अपराध पर की समीक्षा बैठक
सर्वे से जब कोई नुकसान नहीं होना तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए-सुप्रीम कोर्ट
मशरक में गैस लिक करने से युवती झुलसीं, रेफर