बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई

बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क ः

पटना : एके-47 बरामदगी मामले में पटना के बेउर जेल में बंद राजद के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे राजद विधायक अनंत सिंह को जांच के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड के पास भेजा गया है. पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर बेउर जेल से अनंत सिंह को विशेष मेडिकल बोर्ड के पास जांच के लिए भेज दिया गया है। कई दिनों से बिमारी का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हो रहे मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की परेशानियां बढ़ गई हैं. पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर अनंत सिंह को मेडिकल जांच के लिए अनंत सिंह को विकास भवन सचिवालय ले जाया गया है. गौरतलब हो कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में मार्च महीने में कोर्ट में पेशी के लिए आते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद कोर्ट परिसर में उन्हें एंबुलेंस से लाकर स्ट्रेचर से उतारा गया था. फिर जज के सामने भी अनंत सिंह की पेशी भी स्ट्रेचर पर ही की गई थी. कोर्ट में जज के सामने भी अनंत कुछ नहीं बोले थे और उनके सामने बेसुध से पड़े थे। इसी साल फ़रवरी महीने में दर्द से परेशान अनंत सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया था. पीएमसीएच में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज की. इलाज के बाद वापस इन्हें बेऊर जेल में बंद कर दिया गया. अनंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने जांच के बाद राजद विधायक को आराम करने की सलाह दी थी। आपको बता दें कि अनंत सिंह अभी राजधानी की बेउर जेल में बंद हैं. यहां से उन्हें भागलपुर कारागार भेजे जाने का आदेश दिया गया था. हालांकि इन्होंने बिमारी का हवाला देकर भागलपुर जेल जाने में असमर्थता जताई. पटना की बेउर जेल में बंद अनंत सिंह की पहचान बिहार के बाहुबली विधायक के तौर पर होती है. पिछले साल हुए चुनाव में अनंत सिंह ने मोकामा सीट से चुनाव लड़ा था और राजद के टिकट पर जीत भी हासिल की थी. अनंत सिंह फिलहाल अपराध से जुड़े मामले में पटना की बेउर जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़े

बिग ब्रेकिंग :  सीवान के भगवानपुर हाट में पंचायती राज विभाग का जेई  को निगरानी ने पकड़ा 

गर्लफ्रेंड से बात करने से रोका तो नाराज बेटे ने पिता की त्रिशूल मारकर कर दिया निर्मम हत्या

पानापुर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

घायल युवक की मौत मामले में अज्ञात बोलेरो चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!