पटना कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े बाहुबली MLA
अनंत सिंह
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार )
बिहार के मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक बाहुबली अनंत सिंह सोमवार को पटना सिविल कोर्ट में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें घर से एके-47 व हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के मुकदमे के सिलसिले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें तुरंत पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजा गया। अब उनके मुकदमे की सुनवाई 23 मार्च को होगी।
विदित हो कि बीते कुछ समय से अनंत सिंह बीमार चल रहे हैं। इन दिनों उन्हें भोजन नहीं पच रहा है। उन्हें स्पाइन, चेस्ट व लिवर से संबंधित बीमारियां हैं तथा उच्च रक्तचाप भी समस्या है।
मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह को सोमवार को पटना के बेऊर जेल से पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया जा रहा था। इसी दौरान वे गाड़ी में भी बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से कोर्ट ले जाया गया। उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया। उनके साथ मेडिकल टीम भी थी।
पटना के एडिशनल जिला व सत्र न्यायाधीश (ADJ) की अदालत में, जहां अनंत सिंह के मामले की सुनवाई हो रही थी, मेडिकल रिपोर्ट दी गई। इसके बाद न्यायाधीश ने अनंत सिंह को स्वस्थ होने के बाद बयान के लिए लाने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 23 मार्च मुकरर्र कर दी।
विदित हो कि अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर पर हुई पुलिस छापेमारी के क्रम में एक एके-47 राइफल व दो हैंड ग्रेनेड तथा 26 कारतूस बरामद किए गए थे। बरामद की गई एके 47 राइफल प्लास्टिक व कार्बन से पैक कर रखी गई थी, ताकि एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त वाहन जांच में वह मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आए। छापेमारी वाले घर में अनंत सिंह का केयरटेकर रहता था।
यह भी पढ़े
बिहार के एक शख्स ने अपनी करोड़ों की सम्पति दो हाथियों के नाम कर दी
नए कानून से दूर हुई खामियां, उपभोक्ता संरक्षण का नया Law व अधिकार.
इस्ट जोन निशानेबाज़ी में विज्ञानानंद शूटिंग क्लब का दबदबा
झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता.
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.
T20 में निर्णायक फिफ्टी बनाने वाले ईशान किशन को सीएम नीतीश ने दी बधाई.
सोनू सूद एक लाख लोगों को देंगे नौकरी, यदि आप भी जॉब की तलाश में है तो पढ़ें यह खबर
बैंक हड़ताल से 16,500 करोड़ रुपये मूल्य के चेक नहीं हो पाए क्लियर.
बाटला एनकाउंटर के बाद लगभग पूरी तरह खत्म हो गया इंडियन मुजाहिदिन: करनैल सिंह