हरनाथपुर में आग से बैद्यनाथ महतो का घर जला, हजारों की क्षति
पूर्व महामंत्री ने सरकार से मुआवजे की किया मांग
रविवार को बडुआ दियर में आगलगी से किसानों को हुई क्षतिपूर्ति की सरकार से माले ने किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनाथपुर दलित बस्ती में सोमवार की दोपहर को बैद्यनाथ महतो के घर मे लगी आग से हजारों की सम्पति जलकर खाक होने की सूचना मिल रही है.दमकल की गाड़ी पहुचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।आग लगने के कारणों की जानकारी नही हो सकी.रघुनाथपुर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री एवं हरनाथपुर निवासी ललन सिंह ने आगलगी से प्रभावित/पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग सरकार से की है।
रविवार की दोपहर को बडुआ दियर में लगी भीषण आग से गभीरार दियर तक के सैकड़ो किसानों के हजारों एकड़ में लगे गेंहू का फसल जलकर राख हो गया है.उस सम्बंध में भाकपा माले के सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में रघुनाथपुर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन के माध्यम से आगलगी से तबाह हो चुके सभी किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपये मुआवजे के रूप में तत्काल मदद दिए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
क्या सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ाने से कम हो सकता है कोविड-19 से मौत का ख़तरा?
3 साल तक नहीं होगी लालू की जमानत, सीबीआई के नए दांव से सिब्बल हैरान
बिहार में इस बार केवल घरों में ही होगी पूजा, जानिए कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त