* बैजनाथ रावत बने एससी एसटी आयोग के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा)।
* संभाली न्यायिक संवैधानिक पीठ की सीट।
•सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जताया जिले की जनता ने कोटि कोटि आभार व ज्ञापित किया धन्यवाद।
•बाराबंकी की राजनीति में आया नया भूचाल।
•बैजनाथ के समर्थकों, शुभचिंतकों में खुशी की लहर, बांटी गई मिठाई ,दागे गए गोले व पटाखे।
बधाई देने वालों में पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, प्रियंका सिंह रावत, अंबरीश रावत, अवधेश श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य समेत राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता व मीडिया बंधु उपस्थित हुए।
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के तेजतर्रार, कर्मठ पुराने भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद रह चुके बैजनाथ रावत को( न्यायिक संवैधानिक पीठ) उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री के दर्जे से) नामित किए जाने पर बाराबंकी जनपद की जनता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गोले पटाखे दागे व मिठाइयां बाँटकर जश्न मनाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिले की आवाम ने धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है । स्वयं राज्य मंत्री अचानक सूचना पाकर हतप्रभ रह गए हैं। बैजनाथ रावत को अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का चेयरमैन बनाए जाने से बाराबंकी की राजनीति में एक नया भूचाल आ गया है। बताते चले, अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लाखों मतों से चुनाव हार कर सीट गंवानी पड़ी है,यदि सांसदी का टिकट बैजनाथ रावत को मिल जाता तो बाराबंकी में भाजपा की सीट निश्चित पक्की हो जाती। लेकिन कहावत है कि ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है बैजनाथ रावत टिकट कटने से निराश नहीं हुए। दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहे।
बैजनाथ रावत के पुत्र बृजेश रावत जो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भी है ,वह दिन-रात जनता की निष्काम भाव से सेवा करने में लगे रहे।
बैजनाथ रावत के कठोर मेहनत व जनता जनार्दन के समर्थन के कारण सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बैजनाथ रावत को एक( संवैधानिक न्यायिक सीट) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री स्तर) का दर्जा प्रदान करते हुए जिले की राजनीति में एक भूचाल पैदा कर दिया है ।बैजनाथ रावत के चेयरमैन बनाए जाने से उनके शुभचिंतको ,समर्थकों, कार्यकर्ताओं,मीडिया बंधुओं में अपार हर्ष की लहर व्याप्त है।
आज दिन भर कई जगह ढोल नगाड़े बजाए गए, मिठाइयां बांटी गई,व मुख्यमंत्री जी को आभार प्रकट करने का सिलसिला चलता रहा। बैजनाथ रावत के पुराने मित्र व समर्थक, समाज सेवी रज्जाकअली ,उमाकांत बाजपेयी, तुलसीराम चौहान, मास्टर अरविंद रावत (जयचंदपुर), ग्राम प्रधान बीबीपुर फूलमती, वीरेंद्र कुमार सिंह `पप्पू बाबा’, अभिषेक वर्मा उर्फ कुंदन,धीरेंद्र कुमार शर्मा पप्पू ,डॉ राम महेश मिश्रा, शुभम जैसवाल, शशिकांत अवस्थी, महेंद्र कुमार सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, रत्नज्योति श्रीवास्तव,अमर सिंह वर्मा(कुम्हरावां),जामवंत गौतम ,दीपक गौतम ,जय प्रकाश, मानिक चंद्र, दिनेश त्रिवेदी, डॉ राजेश त्रिवेदी समेत सैकड़ो गणमान्य लोगों ने खुशियों में मिठाई बांटी व प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।