बड़हरिया राम मंदिर के विकास के एजेंडे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के विकास के मुद्दे पर विश्वहिंदू परिषद-बजरंग दल के तत्वावधान में मठ परिसर में महंत श्रीभगवान दास की अध्यक्षता में बैठक कार्यकर्ताओं की हुई।
इस अवसर पर बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र ने कहा कि हमारे देश में ऋषि परंपरा पुरातन से चली आ रही है। मठ-मंदिर धार्मिक गतिविधियों का केंद्र रहे हैं। समाज मठ-मंदिरों का सदैव संपोषित करता है।
उन्होंने कहा कि मठ-मंदिर समाज के धरोधर हैं। इनकी सुरक्षा के विकास के चिंता व चिंतन का दायित्व भी समाज का ही है। उन्होंने कहा कि यह प्रखंड मुख्यालय का मुख्य मंदिर है,इसलिए इस मंदिर से अन्य मठ-मंदिरों का संपोषण होना चाहिए। इस मौके पर मंदिर की चहारदीवारी और शिवमंदिर के जीर्णोद्धार पर विस्तृत चर्चा की गयी।
मंदिर के अतिक्रमण से निजात पर चर्चा की गयी। मंदिर के विकासात्मक कार्यों के निष्पादन के लिए अस्थायी कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह, आचार्य पं वीरेंद्र पांडेय, भारद्वाज कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा, मनोज वर्मा,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, मनोज कुशवाहा, विपिन शर्मा, आदर्श पांडे, राजेश गिरि,भोलू तिवारी, धनंजय सिंह,दीपक कुमार, विजय गुप्ता, छोटू कुमार सहित दर्जनों विश्वहिंदू परिषद-बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद थे।