फुलवरिया में पुलिस चौकसी के बीच बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न
…बक़रीद पर्व की नमाज की गयी अदा मांगी दुआएं
. श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के फुलवयिा प्रखंड के बारहों पंचायतो में शनिवार को शहादत का पर्व बकरीद मनाया गया. प्रखंड के बथुआ बाजार, काजीपुर, मिश्र पेनुला, पैकौली नारायण, पैकौली बद्दो, संग्रामपुर गोपाल, संग्रामपुर रायमल, गोसाई मांझा, हथौजी, कोयलादेवा, जटहाँ, भवानी छापर, पवार बतरहा, माड़ीपुर, छतु फुलवरिया तथा कुँवर बथुआ के सभी ईदगाहों में बकरीद का नमाज अदा की गई. इस दौरान बथुआ बाजार में पुलिस गश्त करते नजर आयी.
आपसी भाईचारे के बीच लोगों ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर शांति अमन चैन के लिए दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद लोग अपने अपने घरों पर कुर्बानी किए. यह पर्व सौहार्द वातावरण एवम आपसी भाईचारे की है. वही नमाज अदा के समय प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, मुखिया अल्ताफ हुसैन, फिरोज अंसारी,
साजिद अंसारी, हसमुद्दीन शाह, नसीम मियां, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रो अली अकबर अंसारी, इस्माल शाह, भरदुल मियां, मो आलम तथा मासूम अली सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर देश की अमन शांति की दुआएं मांगी . बकरीद पर्व को
लेकर विधि व्यवस्था में अंचलाधिकारी खुशबू खातून, बीडीओ अजित कुमार रौशन, थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद तथा श्रीपुर ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार बथुआ बाजार सहित अन्य जगहों पर पुलिस के जवान बकरीद पर्व को लेकर गश्त करते नजर आए. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्ण माहौल में बकरीद पर्व सम्पन्न हो गया।
यह भी पढ़े
हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
समस्तीपुर में भारी मात्रा में हथियार बरामद:कार्बाइन के साथ तीन गिरफ्तार, गुप्त सुचना पर हुई कार्रवाई
दुसरों के ब्लड देकर जान बचाने वाला आज ब्लड के लिए जिंदगी से लड़ रहा
मुखिया व पूर्व जिला पार्षद के परिजनों के बीच जमकर हुई मारपीट
बड़हरिया के लाल अरुणेश ने दिखाया साइंस ओलंपियाड में कमाल