हजरत इब्राहीम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है बकरीद
यह त्याग और बलिदान का त्योहार है
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
बकरीद हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। यह त्याग और बलिदान का त्योहार है। कुर्बानी का मकसद त्याग और बलिदान का जज्बा पैदा करना है। गलत रास्तों को छोड़ कर नेकियों के रास्ते पर चलना है। हर बुराई को छोड़ कर अदल और इंसाफ के लिए त्याग और बलिदान के रास्ते पर चलना है।
इस खुशी के मौके पर रिश्तेदारों, दोस्तों और गरीब असहाय लोगों को जरूर शामिल करना चाहिए। हाशमी फाउंडेशन के अध्यक्ष सह युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता कैफ हाशमी ने कहा कि इस बार भी ईद उल अजहा यानि बकरीद सादगी से हीं मनाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम भी अपने साथ लाया है।
साथ ही साथ बिहार सरकार और जिला प्रसासन कि नियमों का पालन करने कि गुजारिश की और कहा कि किसी भी देश व वहाँ की जनता की तरक्की और उन्नति के लिए जरुरी है की पूरे समाज के लोगों के अंदर त्याग और बलिदान का पूरा जज्बा मौजूद रहे। हमारा देश भी हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए त्याग और बलिदान के नतीजे में आज इस मुकाम पर खड़ा हुआ है जिस पर हम गर्व करते हैं।
यह भी पढ़ें
सेवा निवृत शिक्षक दशरथ शर्मा-श्रीमती मालती देवी के 50 वीं सालगिरह पर पर बधाई देने वाले का लगा तांता
मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी गयी जानकारी
त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद : कैफ
बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सोने का चैन लेकर फरार हो गए
सीवान में श्रीराम ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन