Balia: रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव ने किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, बलिया (उत्तर प्रदेश)
बलिया जिले के गडवार दामोदरपुर में विगत कई वर्षों से आयोजित रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दामोदरपुर ग्राम सभा में आयोजित होने वाले रामलीला के दूसरे दिन के कार्यक्रम में ताड़का वध, सीता मैया द्वारा माता पार्वती का पूजन एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन रामलीला के कलाकारों के द्वारा किया गया।
इसके पहले रामलीला का शुभारंभ करते हुए ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि आज जब पूरा समाज पाश्चात्य संस्कृति से ग्रसित होता जा रहा है ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होंने रामलीला कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन मंचन से समाज का नैतिक चारित्रिक एवं सांस्कृतिक विकास होगा। ऐसा सराहनीय प्रयास करने के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में अगर भगवान राम के बताए हुए चरित्र का अनुसरण करें तो निश्चित रूप से समाज में राम-राज्य की स्थापना हो जाएगी।
कार्यक्रम में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे, चिलकहर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, वेद प्रकाश पांडे, मनीष पांडे सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान
जिला के 323 पंचायतों में हर घर दस्तक अभियान की हुई शुरूआत
संस्कृति संसद का हुआ आयोजन, देश दुनिया के बौद्धिक हुए सम्मिलित.
जिले में मनाया जा रहा है राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह, 21 नवंबर तक होगा आयोजन