जेपी विवि में छात्रों की एंट्री पर रोक कुलपति महोदय की छात्रों के साथ दमनकारी नीति: अमित नयन
डिग्री संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति महोदय से मिलने से छात्रों को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण
जेपी विवि में छात्रों की इंट्री पर लगाए रोक को शीघ्र वापस लें कुलपति महोदय: एआईएसएफ
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)
एआईएसएफ सारण जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय छात्रों के साथ दमनकारी नीति अपना रहे हैं। 4 साल 5 साल से छात्रों को डिग्री समय पर नहीं मिल रहा। 10 बार आवेदन के बाद भी छात्र छात्राओं को डिग्री समय से नहीं मिल पा रहा है।
रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन, प्रोविजनल सारी चीजों को निष्पादित करने में विश्वविद्यालय प्रशासन काफी सुस्ती दिखा रहा है। जिसके कारण लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। यूजी व पीजी के डिग्री ना मिलने के कारण कई छात्र-छात्राओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है या वह प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं।बार बार आवेदन के बाद भी डिग्री नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्रा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
ऐसे समय में जब वह इन सारी समस्याओं के निदान हेतु जब छात्र जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर फारूक अली से मिलना चाहते हैं, तो उन्हें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जाने से रोका जा रहा है। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि भीसी साहब के निर्देश पर ही छात्रों को प्रशासनिक भवन में नहीं आने दिया जा रहा। एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने जेपीयू कुलपति महोदय से तत्काल छात्रों की प्रशासनिक भवन में आने के रोक को वापस लेने की अपील की है। जिला सचिव ने कहा कि अगर कुलपति महोदय विवि में छात्रों की एंट्रीज सुनिश्चित नहीं करेंगे तो, छात्रों को डिग्री समय पर उपलब्ध नहीं कराएंगे, तो एआईएसएफ छात्र हित में उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह भी पढ़े
नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 3 लड़कों ने उसके ही फ्लैट में दिया वारदात को अंजाम; 2 गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग बाढ़ व जलजमाव से जनित रोगों की रोकथाम के लिए कृतसंकल्पित