सार्वजनिक जगहों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज पर रोक.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में राजधानी पटना के डीएम ने सार्वजनिक स्थलों पर रामनवमी, छठ पूजा और जुमे की नमाज का आयोजन नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। यह निर्देश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जारी किया है। इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए डीएम और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने नगर आयुक्त, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सभी एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
डीएम और एसएसपी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनहित में सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं करने और लोगों को सुरक्षित रहते हुए सावधानी से अपने-अपने घरों में ही पूजा करने को कहा है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। छठ घाटों पर पूजा करना मना है। घाटों पर इसके संबंधित में फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है।
जुलूस निकालने पर पाबंदी
रामनवमी के मौके पर कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक स्थल पर रामनवमी पूजा का आयोजन नहीं होगा। रमजान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थल-मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं करनी है। लोगों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने को कहा गया है।
बिहार के बक्सर जिले के नावानगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक के पूरे परिवार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर द्वारा की गई जांच के बाद विद्यालय के 20 छात्र और 4 छात्राएं व तीन टीचर सहित कुल 27 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित छात्रों को स्कूल के हॉस्टल में क्वारंटाइन किया गया है। डीएम ने इसकी पुष्टि की है।
इसे भी पढ़े…
- अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख
- बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
- क्या बिहार मेंं लगेगा नाइट कर्फ्यू ?
- बिहार में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में ही मिले 4786 संक्रमित