प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर बनारस में भी उबाल, हिरासत में लिए गए धरने पर बैठे कांग्रेसी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / लखमीपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किये जाने के बाद वाराणसी में भी कांग्रेसियों में उबाल देखने को मिल रहा है। शासन की इस कार्रवाई के विरोध में पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मलदहिया चौराहे पर धरना देना शुरू कर दिया है। इस दौरान अजय राय ने सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री के बेटे ने लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी।
अजय राय ने आगे कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी पीड़ित किसान परिवारों का कुशल क्षेम जानने और उनका दुःख में शामिल होने जा रहीं थीं, लेकिन सरकार के इशारे पर सीतापुर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें पीएसी गेस्ट हॉउस में प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके पास कानूनी सहायता भी नहीं पहुँचने दी जा रही है। इस प्रदर्शन में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी मौजूद रहे।
अजय राय के नेतृत्व में मलदहिया चौराहे पर सैकड़ों की तादाद में बैठे पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले पुलिस ने समझाया और न मानने पर बल पूर्वक उन्हें गाड़ियों में बैठा कर अन्यत्र भेज दिया।