काशी हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति ने बरकछा में एसी प्रयोगशाला कॅाम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय कुलपति ने बरकछा में एसी प्रयोगशाला कॅाम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर वीके शुक्ला ने शुक्रवार को बरकछा, मीरज़ापुर स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर में नव निर्मित केन्द्रीयकृत वातानुकूलित प्रयोगशाला कॅाम्प्लेक्स भवन का उद्घाटन किया। कुल 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये तीन मंज़िला भवन परिसर में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं विभिन्न विषयों के शोध छात्रों के लिए निर्मित किया गया है।

वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ कुलपति ने भवन का उद्घाटन किया।

प्रयोगशाला कॅाम्प्लेक्स के उद्घाटन से पूर्व कुलपति ने मालवीय उद्यान स्थित महामना की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पण कर विश्वविद्यालय के संस्थापक को नमन किया। कार्यवाहक कुलपति प्रोफ़ेसर वीके शुक्ला ने भवन का अवलोकन कर विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली तथा प्रयोग में आने वाले उपकरणों आदि का निरीक्षण किया तथा वृक्षारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।

इसके बाद कुलपति ने परिसर का भ्रमण कर परिसर में चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक कार्यों केा रेखांकित कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। परिसर स्थित अतिथि गृह में दक्षिणी परिसर में हो रहे विकास कार्यों से सम्बन्धित एडवाजरी समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एडवाइजरी कमिटी की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर परिसर के विकास हेतु निर्णायक कदम उठाये गये।

इस कार्यक्रम के साथ आचार्य प्रभारी प्रोफ़ेसर विनोद कुमार मिश्रा के प्रयासों के स्वरूप परिसर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण अभियान शिविर का आयोजन परिसर स्थित शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के लिए किया गया।

इस अवसर पर दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रोफ़ेसर विनोद कुमार मिश्रा, दक्षिणी परिसर की सलाहकार समिति के सदस्यगण, वित्ताधिकारी डॉ अभय कुमार ठाकुर, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर एके त्रिपाठी, कृषि विज्ञान संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर जेएस बोहरा, वाणिज्य संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर जीसीआर जायसवाल, विधि संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर अली मेहदी, स्कूल बोर्ड के वाइस चेयरमैन प्रोफ़ेसर संजय श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता जीके सिंह, संयुक्त कुलसचिव, दक्षिणी परिसर, डॉ. अजय कुमार समेत विश्वविद्य़ालय व दक्षिणी परिसर के अनेक शिक्षकगण अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!